Karnataka Government Formation updates: Congress Karnataka New CM Siddaramaiah DK Shivakumar Mallikarjun Kharge | किसे मिलेगी कर्नाटक की कमान? सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार, कल खरगे के घर होगी बैठक
नई दिल्लीPublished: May 16, 2023 10:31:52 pm
Karnataka New CM Govt Formation Updates: कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस जारी है। रिजल्ट के तीन दिन बाद भी सीएम का नाम तय नहीं हो सका है। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। डीके शिवकुमार के बाद सिद्धारमैया भी खरगे से मिलने पहुंचे।
कर्नाटक CM रेस : कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मिलने पहुंचे DK शिवकुमार
Karnataka New CM Govt Formation Updates: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन जारी है। मंगलवार को पूरे दिन दिल्ली में कर्नाटक सीएम को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं की मीटिंग चलती रही। लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री कौन होगा? इसकी घोषणा नहीं की जा सकी है। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने उनके आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बाद कुछ देर तक बातचीत हुई। डीके शिवकुमार के बाद अब सिद्धारमैया भी कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने उनके आवास पहुंचे। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल यानी बुधवार को खरगे के घर मुख्यमंत्री पद को लेकर बैठक होगी। सूत्रों की माने तो सिद्धारमैया का दावा ज्यादा मजबूत है। नवनिवार्चित विधायकों ने गुप्त मतदान में भी सिद्धारमैया को सीएम बनाए जाने के पक्ष में मतदान किया है।