Rajasthan
A man smoking beedi in ahmedabad to bangalore flight toilet arrested | पहली बार प्लेन में बैठा, शौचालय में जाकर पीने लगा बीड़ी, पहुंच गया जेल
जयपुरPublished: May 17, 2023 09:50:40 pm
विमान के शौचालय में बीड़ी पी रहे शख्स को पकड़ा, राजस्थान का निवासी है आरोपी, बोला: पहली बार कर रहा था विमान में सफर, नियमों की जानकारी नहीं
जयपुर। अहमदाबाद से बेंगलूरू जाने वाली एक एयरलाइंस में उड़ान के दौरान बीड़ी पीने पर एक व्यक्ति को बेंगलूरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। एयरलाइन की प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को फ्लाइट में अहमदाबाद से बेंगलूरु जा रहे एक 56 वर्षीय यात्री को विमान के टॉयलेट में बीड़ी पीते पकड़ा गया।