Rajasthan
Pai summer camp begins, great enthusiasm among Jaipurites | पाई समर कैम्प का आगाज, जयपुराइट्स में जबरदस्त उत्साह
जयपुरPublished: May 23, 2023 04:53:21 pm
आज करवा सकते है ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन
जयपुर. जयपुराइट्स की गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाने और सदुपयोग के लिए पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से सोमवार को पाई समर कैम्प का आगाज हुआ। जिसमें स्टूडेंट्स के साथ हर कैटेगिरी के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 3 जून तक चलने यह कैम्प मानसरोवर स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल, मालवीय नगर स्थित ज्ञान विहार स्कूल और विद्याधर नगर स्थित धारव हाई स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। कैंप के पहले दिन जयपुराइट्स ने शूटिंग, डांस सहित कई एक्टिविटी की बारीकियों का समझना शुरू किया। कैंप में मंगलवार को भी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।