Handloom Development Corporation will be merged with Rajsico | हैण्डलूम डवलमेंट काॅर्पोरेशन का राजसिको में होगा विलय : अरोड़ा
जयपुरPublished: May 23, 2023 09:04:16 pm
हैण्डलूम डवलमेंट काॅर्पोरेशन का राजसिको में विलय किया जाएगा।
हैण्डलूम डवलमेंट काॅर्पोरेशन का राजसिको में विलय किया जाएगा
हैण्डलूम डवलमेंट काॅर्पोरेशन का राजसिको में विलय किया जाएगा। राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) बोर्ड की बैठक मंगलवार को उद्योग भवन में आयोजित की गई। राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार के हैंडलूम डवलपमेंट काॅर्पाेरेशन और राजसिको लगभग एक समान कार्य कर रहे हैं। इन दोनों संस्थानों का विलय करने की भी बोर्ड ने स्वीकृति दे दी गई है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट के पास जाएगा और उसके अप्रूवल के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। आशा है कि आगामी 6 माह में दोनों संस्थान एक साथ हो जाएंगे। बोर्ड मीटिंग में अनेक अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर राजसिको प्रबंध निदेशक डाॅ. मनीषा अरोड़ा, रीको प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार शर्मा, आरएफसी प्रबंध निदेशक राजेश कुमार मीणा, राजसिको निदेशक नीरज कुमार मानसिंहका के अलावा जोधपुर से राजसिको निदेशक अजय शर्मा, संयुक्त सचिव वित्त अरूण कुमार हसिजा तथा महाप्रबंधक, कम्पनी सचिव मुख्य लेखाधिकारी, विशेषाधिकारी सहित निगम अधिकारी भी उपस्थित थे।