Sarkari Naukri: 86400 मंथली सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो ONGC MRPL में तुरंत करें आवेदन, चाहिए ये योग्यता
MRPL Recruitment 2023: ONGC लिमिटेड की सहायक कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) ने 50 नॉन मैनेजमेंट कैडर पदों (MRPL Recruitment 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों (MRPL Recruitment) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 24 मई को शुरू हुई और 16 जून, 2023 को समाप्त होगी. स्पीड पोस्ट / कूरियर द्वारा आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 जून, 2023 है. MRPL Bharti अभियान के तहत, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, केमिस्ट्री, ड्राफ्ट्समैन और सचिव सहित कई पदों के लिए कुल 50 रिक्त सीटें भरी जाएंगी. अगर आप भी इन पदों (MRPL Bharti 2023) पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाना चाहते हैं, तो आवेदन करने से पहले इन बातों को जरूर पढ़ें.
MRPL Recruitment के लिए आवश्यक तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 22 मई
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 16 जून
आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 20 जून, 2023
MRPL Bharti के तहत भरे जाने वाले पदों का विवरण
केमिकल – 19
इलेक्ट्रिकल – 05
मैकेनिकल-19
केमिस्ट्री -01
ड्राफ्ट्समैन -01
सेक्रेटरी -05
आपके शहर से (लखनऊ)
MRPL Recruitment के लिए शैक्षिक योग्यता
केमिकल- न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी मान्यता संस्थान से 3 साल का केमिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / डिप्लोमा इन पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / डिप्लोमा इन पॉलिमर इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / डिप्लोमा इन रिफाइनरी इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए.
इलेक्ट्रिकल- न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
मैकेनिकल- न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
केमिस्ट्री- न्यूनतम 60% अंकों के साथ केमिस्ट्री / एनालिटिकल केमिस्ट्री / इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री / पॉलिमर केमिस्ट्री / एप्लाइड में बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) की डिग्री होनी चाहिए.
ड्राफ्ट्समैन- कुल मिलाकर न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा और ऑटोकैड सॉफ्टवेयर में कोर्स पूरा करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
सेक्रेटरी- 60% अंकों के साथ कमर्शियल प्रैक्टिस में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
MRPL Bharti के लिए अधिकतम आयु सीमा
यूआर/ईडब्ल्यूएस- 28 वर्ष
ओबीसी (एनसीएल) – 31 वर्ष
एससी/एसटी- 33 वर्ष
पीडब्ल्यूबीडी (यूआर/ईडब्ल्यूएस)- 38 साल
पीडब्ल्यूबीडी [ओबीसी (एनसीएल)] – 41 वर्ष
पीडब्ल्यूबीडी (एससी/एसटी) -43 वर्ष
देखें यहां अप्लाई लिंक और नोटिफिकेशन
MRPL Recruitment 2023 आवेदन लिंक
MRPL Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
MRPL Recruitment के जरिए मिलने वाली सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तहत 25000-86400 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही उम्मीदवारों को एक वर्ष की अवधि के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें…
भारत सरकार में बिना परीक्षा ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, बस करना है ये काम
वन विभाग में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 12वीं पास करें आवेदन
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, ONGC
FIRST PUBLISHED : May 27, 2023, 16:40 IST