Niti Aayog Recruitment 2023: नीति आयोग में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, जल्द करें अप्लाई, 2 लाख से अधिक है सैलरी
Niti Aayog Recruitment 2023: नीति आयोग यानी नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (Niti Aayog) ने सीनियर स्पेशलिस्ट/ स्पेशलिस्ट के पदों (Niti Aayog Recruitment) के लिए योग्य भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है. Niti Aayog Bharti 2023 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 03 वर्ष के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाएगा, जिसे 05 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है. इस भर्ती (Niti Aayog Recruitment 2023) प्रक्रिया के तहत कुल 10 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट niti.gov.in से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यह भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाएगी. उम्मीदवारों को अपने विधिवत भरे हुए आवेदन को सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स को अंतिम तिथि से पहले नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजना होगा.
Niti Aayog Recruitment के लिए पद का नाम और रिक्तियां
Niti Aayog Bharti 2023 आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर स्पेशलिस्ट/स्पेशलिस्ट पद के लिए 10 रिक्तियां हैं.
Niti Aayog Bharti के लिए आवश्यक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री या एमबीबीएस या इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिग्री होनी चाहिए. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (दो वर्ष) भी होना चाहिए.
सीनियर स्पेशलिस्ट- उम्मीदवारों के पास संबंधित कामों में 10 साल का अनुभव होना चाहिए.
स्पेशलिस्ट- उम्मीदवारों को 08 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
आपके शहर से (लखनऊ)
Niti Aayog Recruitment के लिए आयु सीमा
सीनियर स्पेशलिस्ट- इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 33 वर्ष की आयु पार करनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है.
स्पेशलिस्ट- इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है.
सरकारी अधिकारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष है.
देखें यहां नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
Niti Aayog Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
Niti Aayog Recruitment 2023 अप्लाई लिंक
Niti Aayog Bharti के लिए वेतन
सीनियर स्पेशलिस्ट- चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन के तौर पर 220000 रुपये मिलेगा.
स्पेशलिस्ट- चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन के तौर पर 145000 रुपये मिलेगा.
ये भी पढ़ें…
आईआरसीटीसी में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, कल से शुरू हो रहा ये प्रोसेस
यूपीएससी प्रीलिम्स का कैसा था पेपर? यहां SET वाइज क्वेश्चन पेपर करें डाउनलोड
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Niti Aayog
FIRST PUBLISHED : May 28, 2023, 16:11 IST