Entertainment
‘काला’ से ‘महानटी’ तक, होश उड़ा देंगी साउथ की 5 फिल्में, दिखाई गई हैं सच्ची घटनाएं

05

‘महानटी’ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सावित्री की जिंदगी से प्रेरित है, सावित्री ने 50 और 60 के दशक में साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया था. उनकी अदाकारी और डांस को आज भी याद किया जाता है. इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, सामंथा रुथ प्रभु, और दुलकर सलमान लीड रोल में नजर आए थे.