Rajasthan
Rajasthan New District Cm Ashok Gehlot Order Existing Hospital Become District Hospitals | Rajasthan New District: नए जिलों में मौजूद अस्पताल ही बनाए जाएंगे जिला अस्पताल
जयपुरPublished: Jun 03, 2023 09:15:41 am
Rajasthan New District: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के समर से पहले सौगात का सिलसिला जारी है। अब नए जिलों में मौजूदा अस्पताल को क्रमोन्नत कर जिला अस्पताल बनाया जाएगा।
Rajasthan New District: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के समर से पहले सौगात का सिलसिला जारी है। मौसम की बात हो या फिर अशोक गहलोत सरकार की राहत की फुहार जारी है। राजस्थान में इस समय हर वर्ग के लिए कोई ने कोई योजना चल रही है। वहीं विकास योजनाओं की भी गति को बढ़ाया जा रहा है। नए जिलों की घोषणा के बाद अब उन्हें तेजी से मूर्त रूप देने का काम हो रहा है। 15 मई को मुख्यमंत्री गहलोत ने 15 विशेषाधिकारी नियुक्त कर दिए थे। अब यहां बिजली, पानी के साथ चिकित्सा व्यवस्था को भी उच्चीकृत करने की शुरुआत हो गई है।