Rajasthan
UPSC vs Judiciary: क्या न्यायपालिका की परीक्षा UPSC सिविल सर्विस एग्जाम से कठिन है?
01

UPSC vs Judiciary: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा या न्यायपालिका (indian judicial service exam) की परीक्षा, ये दोनों ही परीक्षाएं देश के सबसे मुश्किल एग्जाम्स में शुमार हैं. इन दोनों में कौन सी परीक्षा ज्यादा मुश्किल है और कौन सी कम मुश्किल इसका अंदाजा पासिंग पर्सेंटेज, पाठ्यक्रम, applicants की क्वालिटी, आवेदकों की संख्या के आधार पर लगाया जा सकता है.