How would new transgender healthcare law affect all related people? | अमरीका के टेक्सास राज्य में ट्रांसजेंडर यूथ के ट्रीटमेंट के खिलाफ बने कानून का क्या पड़ेगा असर, जानिए डिटेल्स
जयपुरPublished: Jun 05, 2023 01:42:25 pm
Anti Transgender Youth Healthcare Bill: टेक्सास में ट्रांसजेंडर यूथ के हेल्थकेयर की समस्या काफी बड़ी हो गई है। हाल ही में राज्य में एक ऐसे नियम को लागू किया गया है जिससे कई लोगों में गुस्सा है। यह फैसला ट्रांसजेंडर यूथ के खिलाफ है? क्या है यह फैसला और इसका क्या असर होगा? आइए जानते हैं।
Flag that represents transgenders
अमरीका (United States Of America) के राज्य टेक्सास (Texas) में हाल ही में एक बिल पेश किया गया था, जिसे पारित करके नियम बना दिया। इस कानून का कई लोगों ने अमरीका समेत दुनियाभर के कई देशों में विरोध भी किया, पर इसका कोई फायदा नहीं हुआ। हम बात कर रहे हैं टेक्सास में पारित हुए ऐसे हैल्थकेयर नियम की जिसका सीधा असर ट्रांसजेंडर यूथ पर पड़ेगा है। यह कानून टेक्सास के ट्रांसजेंडर यूथ के लिए एक बुरे सपने जैसा ही है।