Rajasthan
assembly elections, nodal officer appointed for commission’s visit | विधानसभा चुनाव की तैयारियां, आयोग के दौरे के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
जयपुरPublished: Jun 09, 2023 05:58:51 pm
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने भारत निर्वाचन आयोग के आगामी 15 एवं 16 जून के प्रस्तावित दौरे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
विधानसभा चुनाव की तैयारियां, आयोग के दौरे के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने भारत निर्वाचन आयोग के आगामी 15 एवं 16 जून के प्रस्तावित दौरे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। गुप्ता ने सभी को निर्देश दिए है कि वे राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में प्राथमिकता से काम पूरा करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विभागों को प्रभावी सहयोग और कन्वर्जेन्स के लिए राज्य और जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।