Religion
Darsh Amavasya Upay on June 17 salvation of ancestors rid of Pitrudosh | Darsh Amavasya: दर्श अमावस्या 17 जून को, पितरों की मुक्ति और पितृदोष से छुटकारे के लिए करें ये उपाय
भोपालPublished: Jun 13, 2023 03:32:27 pm
दर्श अमावस्या और तिथि की अमावस्या में कभी-कभी अंतर पाया जाता है। इसकी वजह यह है कि दर्श अमावस्या के दिन आसमान में चांद नहीं दिखाई देता। ऐसी मान्यता है कि दर्श अमावस्या के दिन पितृ धरती पर आते हैं और परिजनों को आशीर्वाद देते हैं। इसलिए इस दिन पूर्वजों की पूजा की जाती है और श्राद्ध किया जाता है। इस दिन दान पुण्य शुभ माना जाता है। इस दिन कुछ आसान उपाय से पितृ दोष भी दूर होता है
दर्श अमावस्या 17 जून 2023
कब है दर्श अमावस्या
आषाढ़ अमावस्या तिथि की शुरुआत 17 जून सुबह 9.11 बजे से हो रही है और यह तिथि 18 जून सुबह 10.06 बजे तक रहेगी। इसलिए दर्श अमावस्या 17 जून शनिवार को मानी जाएगी, जबकि तिथि की आषाढ़ अमावस्या 18 जून को उदयातिथि में होगी और इसका दान पुण्य भी 18 जून रविवार को होगा।