30 साल की एक महिला ने हिला डाला पूरा गांव, देखकर कांप गई ग्रामीणों की रूह, सास ससुर आए सदमे में

डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना इलाके के हड़मतिया गांव में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने पूरे गांव को हिला डाला. महिला को ऐसी सनक चढ़ी कि उसने पहले तो अपने 2 साल की बेटी को कुएं में फेंककर मार डाला और फिर खुद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हत्या और आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष और पति को बुलाया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के अनुसार यह खौफनाक वारदात हड़मतिया गांव में बुधवार को सामने आई. हड़मातियां निवासी भावना पत्नी दिनेश अहारी (30) के 2 लड़कियां और एक लड़का है. भावना का पति दिनेश गुजरात में काम करता है. घर पर भावना अपने सास ससुर और 3 बच्चों के साथ रहती थी. बुधवार को अचानक भावना ने अपने 2 साल की एक बच्ची को कुएं में फेंककर उसकी हत्या कर दी.
महिला ने घर के पास ही लगाई फांसीउसके बाद भावना ने भी घर के पास ही एक पेड़ से रस्सी से फंदा लगाकर अपनी से जान दे दी. भावना के सास और ससुर को जैसे ही घटना का पता चला तो उनके पैरों के तले से जमीन खिसक गई. गांव में भी यह सूचना आग की तरह फैल गई. दोनों ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने पीहर पक्ष को बुलाया हैपुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से फंदे पर लटका भावना का शव उतरवाया और कुएं से मासूम बच्ची को निकलवाया. बाद में उनको स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजन भावना के इस गुस्से की वजह से अनजान हैं. पुलिस ने भावना के पीहर पक्ष और उसके पति को घटना की जानकारी देकर गांव बुलाया है. उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस भावना के ससुराल वालों और पति से संबंधों तथा अन्य सभी पहलुओं के बारे में पूछताछ करने में जुटी है.
(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्स डिप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)
Tags: Big news, Crime News, Cruel murder, Murder case
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 07:47 IST