घर में ही खोल रखी थी बेकरी, महंगे दामों में बेचते थे केक, किचन देखते ही बेहोश हुए ग्राहक!

भारत में पुराने समय से केक काटने की प्रथा नहीं रही है. ये तो विदेशियों की देन है. पहले जहां जन्मदिन पर भारत में लोग मंदिर जाकर अपने भगवान को शीश नवाते थे, वहीं अब माहौल बदल गया है. अब तो पार्टी केक कटिंग से ही शुरू होती है. ना सिर्फ बर्थडे पर, बल्कि अब ज्यादातर सेलिब्रेशन केक कटिंग के साथ ही की जाती है.
कुछ ही दिनों में साल 2024 खत्म हो जाएगा. इसी के साथ नए साल की शुरुआत हो जाएगी. इस मौके पर भी कई लोग अपने नए साल की शुरुआत केक कटिंग के साथ करते हैं. इस मौके को लेकर बाजार में तरह-तरह के केक मिलने लगे हैं. किसी को एगलेस केक चाहिए तो किसी को फ्रूट केक. बेकरी वाले भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हैं. लेकिन क्या आपको ये पता होता है कि जो केक आप खा रहे हैं, उसे आखिर बनाया कैसे गया है?
इतने गंदे किचन में बनता दिखा केकसोशल मीडिया पर एक बेकरी शॉप के किचन का वीडियो शेयर किया गया. वीडियो देखने के बाद लोगों के तो होश ही उड़ गए. बेकरी में सुंदर-सुंदर डिजाइन के क्रीम केक बनते देखे गए. लेकिन जब लोगों की नजर हरिगर के आसपास पड़ी, तो सबके होश उड़ गए. जिस किचन में केक बन रहा था, वहां इतनी ज्यादा गंदगी थी, जिसे देखकर ही उल्टी आ जाए. केक को बेहद अनहाइजेनिक तरीके से बनाया जा रहा था.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 11:20 IST