Amazon पर अगले हफ्ते से शुरू हो रही है बड़ी सेल, कंपनी ने बता दिया किसपर मिलेगी कितने की छूट, हैरान करेगी डील
अमेज़न पर ग्रैंड फ्रीडम सेल 6 अगस्त से शुरू हो रही है और स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर ग्राहक बड़ी बचत के साथ ढेरों शॉपिंग कर सकेंगे. जो लोग इस सेल में शॉपिंग करने के लिए इंतजार कर रहे हैं, उनको इसका भी इंतेजार है कि आखिरकार कौन सा आइटम कितने सस्ते में खरीदा जा सकेगा. तो अगर आप भी इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि अमेज़न पर कुछ मोबाइल फोन पर मिलने वाले ऑफर का खुलासा कर दिया गया है. पता चल गया है कि आखिरकार कौन से फोन को कितने कम दाम पर घर लाया जा सकेगा.
बिगेस्ट डील ऑफ द सेल के तहत ग्राहकों को iQOO Z9 Lite 5G को 14,499 रुपये के बजाए 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस फोन के दाम के साथ बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में इस ट्रिक से चलाया कूलर तो AC की तरह ठंडा होगा कमरा! एक गलती से बढ़ेगी चिपचिपाहट
सेल में आईफोन 13 को 56,600 रुपये के बजाए 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है. दूसरी तरफ शाओमी रेडमी 13C 5G को 13,999 रुपये के बजाए 9,499 रुपये में घर लाया जा सकता है.
वनप्लस नॉर्ड CE4 Lite को आने वाली सेल में 20,999 रुपये के बजाए 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस कीमत के साथ बैंक ऑफर और कूपन ऑफर जुड़ा हुआ है.
रियलमी नार्जो N61 को 8,999 रुपये के बजाए 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस कीमत के साथ भी कूपन ऑफर जुड़ा हुआ है. इस फोन की सेल 6 अगस्त से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान
HMD क्रेस्ट फोन की पहली सेल 6 अगस्त से शुरू होगी. इस फोन को अमेज़न सेल में 18,999 रुपये के बजाए 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है.
Honor 200 को 39,999 रुपये के बजाए 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें भी बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है. वहीं लावा ब्लेज़ X की खरीद पर ग्राहकों को अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा. ऑफर के तहत इसे 16,999 रुपये के बजाए 13,249 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Redmi 13 5G को सेल में 17,999 रुपये के बजाए 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें कूपन ऑफर जुड़ा हुआ है. वहीं आखिर में वनप्लस 12R को ग्राहक 42,999 रुपये के बजाए 39,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसमें भी बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है.
Tags: Mobile Phone, Tech news
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 12:46 IST