Entertainment
साउथ से उठने वाला है बड़ा बवंडर, बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने की तैयारी में हैं मेकर्स, दांव पर लगे हैं इतने करोड़
नई दिल्ली. साउथ में दो लगातार 100 करोड़ी फिल्में देने के बाद, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार साई धर्म तेज (Sai Dharam Tej) अब जल्द ही 100 करोड़ में बनने जा रही एक पैन इंडियन पीरियड-सेट एक्शन ड्रामा को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें, फिल्म का नाम अभी फिक्स नहीं है, इसलिए इसका टेंपरेरी टाइटल ‘एसडीटी 18 (SDT 18)’ रखा गया है, जो एक रोमांचक हाई-एक्शन ड्रामा फिल्म होगी.
इस फिल्म के जरिए साथ साई धर्म तेज देशभर में हंगामा मचाने को तैयार हैं. साथ ही, इस फिल्म के जरिए वह पैन इंडिया में डेब्यू भी करने जा रहे हैं. इस फिल्म को रोहित केपी ने निर्देशित किया है और हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हनुमान’ के लिए प्रसिद्ध प्राइमशो एंटरटेनमेंट के के. निरंजन रेड्डी और चैतन्य रेड्डी द्वारा इसका निर्माण किया गया है.