राजसमंद में सरेराह खेला गया खूनी खेल, होटल विवाद में युवक को तलवारों से काटा, देखकर कांप उठे लोग

Last Updated:January 07, 2026, 10:34 IST
Rajsamand News : राजसमंद जिले के खमनोर थाना इलाके में होटल विवाद में एक युवक को क्रूरतापूर्वक मौत के घाट उतार दिया गया. युवक को समझौते के लिए बुलाकर उस पर हमला कर दिया गया. युवक को सरेराह तलवारों से काट दिया गया. खुलेआम हुए इस खूनी हमले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.
ख़बरें फटाफट
नाथद्वारा इलाके में हुई हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
राजसमंद. राजसमंद जिले के नाथद्वारा के खमनोर थाना इलाके में एक युवक को सरेराह तलवारों से काट दिया गया. हत्या की यह वारदात होटल के विवाद में हुई बताई जा रही है. हत्या की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस विवाद की तह तक जाने का प्रयास कर रही है. मृतक के परिजनों और चश्मदीदों से पूरी घटना की जानकारी ली जा रही है.
खमनोर थानाधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि हत्या की यह घटना मंगलवार को सुबह गांवगुड़ा चौराहे पर हुई. गांवगुड़ा निवासी हिम्मत सिंह दसाणा की केलवाड़ा थाना इलाके के पासुन्द गांव के कुछ युवकों से पुरानी रंजिश थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह रंजिश गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक होटल को लेकर बताई जा रही है. इसी रंजिश के चलते हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने हिम्मत सिंह को समझौते के लिए बातचीत करने के लिए बुलाया था.
तलवारों से मचा दिया कोहरामइस पर हिम्मत सिंह मंगलवार को सुबह वहां पहुंच गया था. वहां काली स्कॉर्पियो में सवार होकर छह लोग आए. उन्होंने आते ही हिम्मत सिंह पर तलवारों से हमला कर दिया. हमले के दौरान बीच-बचाव करने आए अन्य युवकों पर भी हमलावरों ने तलवारों से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग छूटे. बाद में हिम्मत सिंह को गंभीर हालत में नाथद्वारा अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिम्मत सिंह की मौत की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. मौके पर और बाद में अस्पताल में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई.
तीन थानों की पुलिस पहुंची मौके परघटना की सूचना मिलते ही खामनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. राजसमंद से एएसपी महेंद्र पारिख भी दो थानों के जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने विभिन्न टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. परिजनों की रिपोर्ट पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू की गई. लेकिन वे पुलिस को गच्चा देकर फरार होने में सफल हो गए.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Rajsamand,Rajsamand,Rajasthan
First Published :
January 07, 2026, 10:34 IST
homerajasthan
राजसमंद में सरेराह खेला गया खूनी खेल, होटल विवाद में युवक को तलवारों से काटा



