मंदिर के पीछे कार में बैठे थे लड़का-लड़की, लोगों ने थाना अधिकारी की गाड़ी की निकाली हवा, जमकर हुई नारेबाजी
डीडवाना. राजस्थान के डीडवाना जिले की कुचामन सिटी में एक कार में लड़का-लड़की को देख लोग भड़क गए. लोगों ने कार में बैठे लड़के की पिटाई लगाते हुए कार के टायरों की हवा निकाल दी. लेकिन मामला यहीं नहीं थमा, जब थाना अधिकारी मौके पर अपनी निजी गाड़ी से पहुंचे तो लोग और भड़क गए. लोगों ने नारेबाजी करते हुए थाना अधिकारी की गाड़ी के टायरों की हवा निकाल दी. साथ ही गाड़ी को भी घेर लिया. यहां देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई जिससे तनाव की स्थिति बनने लगी. मामला कुचामन के रैगर मोहल्ले का बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रैगर मौहल्ले की एक युवती और युवक को कुछ लोगों ने माता मंदिर के पीछे पकड़ लिया गया. इन्हें पकड़ कर रैगर मौहल्ले में लाया गया. जहां युवक के साथ जमकर मारपीट की गई. सूचना पर थानाधिकारी सुरेश चौधरी अपने निजी वाहन से मौके पर पहुंचे. जिस पर लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने थानाधिकारी को घेर लिया. थानाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ ही उनकी गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी के टायरों की हवा निकाल दी. लोगों ने उनकी निजी कार के टायरों से हवा निकाल कर चारों तरफ से घेर लिया और जमकर नारेबाजी की. इसके बाद क्युआरटी का जाब्ता बुलाया गया. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और अन्य की तलाश की जा रही है. मौके पर अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने शांति व्यवस्था के लिए आस पास के थानों की पुलिस भी बुलाई है.
भारी पुलिस बल तैनातयहां तनाव की स्थिति देख पुलिस सतर्क हो गई है. तनाव के हालातों को देख शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश जारी है. साथ ही आस-पास के थानों की पुलिस को भी मौके पर तैनात किया जाने लगा है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. साथ ही गाड़ी को घेरकर नारेबाजी कर रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाने में जुटी है.
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 22:58 IST