महाकुंभ में दर्शन कर पाली जा रही थी श्रद्धालुओं से भरी बस, अचानक आई ऐसी आवाज, सबकी निकल गई चींखे, 27 घायल

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 12, 2025, 12:00 IST
प्रयागराज से लौट रही बस पाली के देसूरी की नाल में दुर्घटना का शिकार हो गई. बस पलटने से 27 श्रद्धालु घायल हो गए और 10 साल के बच्चे का हाथ कट गया. हादसे की जगह को ‘मौत की रोड’ कहा जाता है.X
देसूरी नाल पर हादसा
हाइलाइट्स
पाली में बस पलटने से 27 श्रद्धालु घायल.10 साल के बच्चे का हाथ कटा, 2 बच्चों की हालत नाजुक.हादसे की जगह को ‘मौत की रोड’ कहा जाता है.
पाली. ‘मौत की रोड’ के नाम से जानी जाने वाली देसूरी की नाल पर एक बार फिर एक बड़ा हादसा देखने को मिला, जब प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस ब्रेक फेल होने के कारण पलट गई. बस सवार 10 साल के बच्चे का दाहिना हाथ कट गया, जबकि 27 अन्य श्रद्धालु घायल हैं. हालत नाजुक होने पर 2 बच्चों को राजसमंद रेफर किया गया है. दुर्घटना पाली के देसूरी में मंगलवार देर रात करीब 12 बजे हुई. देसूरी की नाल, पंजाब मोड़ पर हादसे की सूचना मिलते ही चारभुजा थानाधिकारी प्रीति रतनू मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया. एक दर्जन से ज्यादा घायलों को पाली के देसूरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों को चारभुजा के हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है. आपको बता दे कि देसूरी नाल पर यह पहला हादसा नहीं है यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. ऐसे में इस रोड को मौत की रोड भी कहा जाता है.
थानाधिकारी प्रीति रतनू की मानें तो बस में सवार सभी 46 यात्री पैतृक गांव पाली के कोसेलाव गांव जा रहे थे. हादसे के समय सभी यात्री गहरी नींद में थे. बस के अचानक पलटने से किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला. यह हादसा श्रद्धालुओं के गांव कोसेलाव से 40 किलोमीटर पहले हुआ. इस क्षेत्र में पहले भी कई बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं. सभी यात्री प्रयागराज से लौटकर सांवलिया सेठ के दर्शन किए थे. इसके बाद गांव लौट रहे थे. बस में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं. वर्तमान में सभी गुजरात के अहमदाबाद में रहते हैं. यहां इनका कारोबार है.
यह भी पढ़ें- फरियाद लेकर कलेक्टर के पास पहुंची लड़की, देखते ही दिल दे बैठे अफसर साहब, फिर यू मुकम्मल हुआ प्यार
हादसे से पहले बस से आ रही थी आवासबस यात्री आकाश बोराणा ने घटना के संबंध में बताते हुए कहा कि बस में लोग सो रहे थे. बस सोए हुए थे ऐसे में किसी को कुछ पता नही चला. ढलान से नीचे उतरते समय हादसा हुआ है. दो बच्चे ज्यादा घायल हुए हैं. इस घटना में 10 वर्षीय बच्चे ओम का दाहिना हाथ कट गया है. घायलों को राजसमंद हॉस्पिटल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी यात्री प्रयागराज के बाद सांवलिया सेठ के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. सादड़ी-राणकपुर का रास्ता संकरा था, इसलिए हमने ये रास्ता चुना. हमें लगता है कि ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ है. गाड़ी आवाज कर रही थी. ड्राइवर ब्रेक मार रहा था, लेकिन ब्रेक नहीं लग रहा था. हम सब ड्राइवर से पूछ भी रहे थे क्या हुआ, हम घबरा गए थे.
अक्सर होता है हादसाजिस जगह यह हादसा हुआ जो कि देसूरी की नाल में पंजाब मोड़ बस पलटी है, वहां अक्सर हादसा होता है. पिछले साल 8 दिसंबर को भी यहां स्कूल की बस पलट गई थी. स्कूल के बच्चों को लेकर बस पिकनिक पर जा रही थी. हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई थी. इसके बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था. हालांकि, इसके सुधार को लेकर योजनाएं बन रही है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
February 12, 2025, 12:00 IST
homerajasthan
महाकुंभ में दर्शन कर पाली जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस हुई हादसे का शिकार…