इस थाने में 35 साल से लगा है तोप, एक हजार फीट ऊंचे किले से हुई थी चोरी, कहानी है दिलचस्प

पुष्पेंद्र मीनादौसा/ दौसा. अगर कोई कहे थाने में तोप रखी गई है तो सुनने में थोड़ा अचरज महसूस होगा लेकिन ये बात बिलकुल सच है. दरअसल राजस्थान में एक ऐसा ही थाना है, जहां आज भी तोप रखी हुई है. थाने में रखी तोप का मुंह भी थाने की प्रवेश द्वार की ओर है. यह तोप मानपुरा थाने में करीब 35 वर्ष से रखी हुई है. बता दें मानपुर थाना दौसा जिले का एकमात्र ऐसा थाना है जहां तोप रखी हुई है. 35 वर्ष पहले यह तोप किसी मामले में जब्त कर यहां लाई गई थी. तब से वह इसी थाने की शोभा बढ़ा रही है. पहले यह तो मिट्टी में पड़ी हुई थी लेकिन थाने में निर्माण कार्य करवाया तो थाने की शोभा बढ़ाने के लिए तोप को भी एक ऊंचे स्थान पर रखवाया गया है जो थाने में घुसते ही पहले दिखाई देती है.
गीजगढ़ किले से हुई थी चोरीतत्कालीन सरपंच रामजीलाल सैनी ने लोकल 18 को बताया कि 6 जून 1988 को अज्ञात चोरों ने गीजगढ़ के किले से इस तोप को चुरा लिया था. इसकी भनक लगते ही हमारे साथ मिलकर कई लोगों ने चोरों का पीछा किया, पुलिस ने भी काफी तलाश किया लेकिन चोर नहीं पकड़ाए लेकिन तोप को छोड़कर भाग निकले.
एक हजार फीट की ऊंचाई पर थी तोपरामजीलाल सैनी ने बताया कि किले की ऊंचाई जमीन से करीब 1000 फीट से अधिक है और किले पर ही यहां तोप रखी हुई थी. चोरों ने इतनी ऊंचाई से भी तोप चुरा ली थी. जब चोरों का पीछा किया गया तो वे करौली जिले के हिंडौन के पास डाबर गांव में तोप को छोड़कर फरार हो गए. वहां से पुलिस की टीम इस तोप को उठाकर मानपुर थाने लाई थी.
900 वर्ष पुराना है गीजगढ़ किलाश्याम सिंह राजपूत ने बताया कि सिकराय उपखंड क्षेत्र के गीजगढ़ कस्बे के किले का निर्माण करीब 900 वर्ष पूर्व करवाया गया था. तब यहां दर्जनों तोप रखी गई थीं और बड़े-बड़े भवन भी बने हुए थे. इन भवनों में बारूद रखा जाता था. अब भी एक तोप किले के बाहर पड़ी हुई है. किले पर चंडी माता और दांत ईश्वर महादेव का स्थल भी है, जहां लोग आते हैं.
किले के बाहर अभी भी एक तोपगीजगढ़ के रहनेवाले हीरालाल सैनी ने बताया कि इस गीजगढ़ किले की चारदीवारी के बाहर एक तोप अभी भी रखी हुई है. गीजगढ़ किले पर आने वाले सैकड़ों पर्यटक तोप को देखे बिना नहीं जाते हैं. यहां दिन भर में दर्जनों पर्यटक तोप देखने के लिए आते हैं. पंचायत समिति सदस्य महेंद्र पीलोडी ने बताया कि दौसा जिले में मानपुर पुलिस थाना एक ऐसा थाना है जहां पर तोप रखी हुई है.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 11:13 IST