एक जाति और गौत्र के लड़का-लड़की कर बैठे प्यार, आड़े आ गई मान्यताओं की दीवार, पूरे नहीं सपने तो…

Last Updated:May 19, 2025, 15:50 IST
Dungarpur Latest News : डूंगरपुर जिले में एक और प्रेमी जोड़े ने प्यार में जान दे दी. दोनों के शव जंगल में पेड़ पर लटके हुए मिले हैं. प्रेमी जोड़े के शव देखकर उनके परिजन बदहवास हो गए और ग्रामीण सन्न रह गए. जानें…और पढ़ें
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं.
हाइलाइट्स
डूंगरपुर में प्रेमी युगल ने पेड़ से लटककर जान दी.दोनों एक ही जाति और गौत्र के थे, प्यार में बाधा आई.पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के वरदा थाना इलाके के एक गांव के जंगल के दर्रे में पेड़ से प्रेमी युगल के शव लटके हुए मिलने से सनसनी फैल गई. यह प्रेमी युगल एक ही गांव के होने के साथ ही एक जाति तथा गोत्र के थे. माना जा रहा है कि प्यार को परवान नहीं चढ़ते देखकर दोनों ने मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले की गहनात से जांच में जुटी है. सामूहिक सुसाइड के इस केस के बाद प्रेमी युगल के गांव में सन्नाटा पसर गया है.
वरदा थाना पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह घटना इलाके के लोलकपुर गांव में सामने आई है. लोलकपुरा के अर्जुनलाल रोत ने इस संबंधा में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में उसने बताया गया कि उनकी 17 साल की बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. वह रविवार को परिवार के किसी शादी समारोह में शामिल होने गई थी. रोत ने बताया कि उसके बाद सोमवार को सुबह सूचना मिली कि गांव के जंगल में एक दर्रे में उनकी बेटी और गांव के ही अशोक रोत का शव एक साथ पेड़ से लटके हुए हैं.
कोई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं रहासूचना मिलते ही वे और अशोक के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को फंदे से नीचे उतारा. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सुसाइड का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. प्रेमी युगल के शव मिलने की सूचना से उनके परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं ग्रामीण भी घटना की जानकारी मिलने पर सन्न रह गए. पूरे गांव में मातम पसर गया. कोई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं रहा.
पुलिस कई एंगल से पूरे मामले में गहराई से जांच कर रही हैपुलिस के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. चूंकि दोनों की एक जाति और गौत्र होने के कारण संभवतया उनको लगा कि उनका प्यार अंजाम तक नहीं पहुंच पाएगा. लिहाजा दोनों ने मौत को गले लगा लिया. बहरहाल यह प्रारंभिक जांच में सामने आया है. कारण कुछ और भी हो सकता है. पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस कई एंगल से पूरे मामले में गहराई से जांच कर रही है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
homerajasthan
एक जाति और गौत्र के लड़का-लड़की कर बैठे प्यार, आड़े आ गई मान्यताओं की दीवार…