Rajasthan
A child or youth died once every 4.4 seconds in 2021 UN report | 2021 में हर 4.4 सेकंड में हुई एक बच्चे या युवा की मौत
जयपुरPublished: Jan 12, 2023 12:13:57 am
रिपोर्ट : नहीं सुधरे हालात तो करोड़ों बच्चों और युवाओं की जाएगी जान
दुनियाभर में 19 लाख शिशु मृत पैदा हुए

खतरा… 2021 में हर 4.4 सेकंड में हुई एक बच्चे या युवा की मौत
न्यूयॉर्क. शिशु मृत्यु दर अनुमान के लिए संयुक्त राष्ट्र इंटर-एजेंसी ग्रुप (यूएन आइजीएमई) की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 में 50 लाख बच्चे अपने पांचवें जन्मदिन से पहले ही काल के ग्रास में समा गए, जबकि 5-24 वर्ष की आयु के 21 लाख बच्चों और युवाओं की सांसें थम गईं। इस तरह हर 4.4 सेकंड में एक बच्चे या युवा की मृत्यु हुई। रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि इसी अवधि के दौरान दुनियाभर में 19 लाख शिशु मृत पैदा हुए।