घर में रखे कपड़ों में बैठा था कोबरा सांप, युवक ने जैसे ही कपड़े पहनने के लिए डाला हाथ..अस्पताल लेकर भागे घर वाले

चूरू. राजस्थान के चूरू में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 16 वर्षीय किशोर के उस वक्त होश उड़ गए जब वह कपड़े पहनने लगा. अस्पताल में उपचाराधीन किशोर के परिजनों ने बताया वह कड़वासर गांव के पास खेत में ही बनी ढाणी में रहते हैं जहां 16 वर्षीय रवि ने जैसे ही कपड़े पहनने के लिए कपड़ों में हाथ डाला तो वहां कोबरा सांप बैठा था और रवि कुछ समझ पाता उससे पहले ही उस सांप ने डंस लिया और उसकी तबियत बिगड़ने लगी.
तबियत बिगड़ने पर परिजन रवि को पहले गांव की मेडी लेकर पहुंचे जहां उसके झाड़ा लगवाकर उसे राजकीय भर्तियां अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां रवि का चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ उपचार कर रहे हैं. अस्पताल में बैठें चिकित्सक भी उस वक्त दंग रह गए जब परिजन किशोर के साथ उसे काटने वाले कोबरा सांप को भी जिंदा अस्पताल रेस्क्यू कर थैले में साथ ले आए.
जहरीला सांप को साथ लेकर पहुंचे अस्पतालपरिजन जहरीले सांप को मारकर अपने साथ थैले में लेकर अस्पताल पहुंचे, परिजनों ने बताया कि अक्सर चिकित्सको को काटने वाले सांप की प्रजाति का पता नहीं चलने पर उपचार में परेशानी होती है लेकिन सांप की प्रजाति का पता चलने पर जहर की झमता का अनुमान लगाने से उसी के अनुसार उपचार में आसानी होती है और पीड़ित की जान बचाई जा सकती है.
घरों में घुस रहे सांपराजकीय भर्तियां अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर विजय तेतरवाल बताते हैं कि सभी सांप आक्रामक नहीं होते हैं उन्हें छेड़ने या परेशान करने पर गुस्से में आकर वह हमला कर देते हैं. शहर के आस-पास काफी जंगल थे जहां ये स्वंत्र रूप से विचरण करते थे लेकिन पिछले कुछ साल में जंगलों को काटकर कॉलोनियां खड़ी कर दी है. ऐसे में ये सांप भोजन की तलाश में घरों में घुस जाते हैं. जहां खतरा महसूस होने पर काट भी लेते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 16:54 IST