जैसलमेर में राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ

जैसलमेर:- राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर शहर में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ का बुधवार को शानदार आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रभारी मंत्री और पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने गड़सीसर चौराहे से लोगों को हरी झंडी दिखाकर किया. इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, खिलाड़ी, छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
इन लोगों ने दौड़ में प्राप्त किया स्थानगड़सीसर चौराहे से शुरू हुई यह दौड़ गर्ल्स स्कूल, नीरज बस स्टैंड चौराहा और पूनम स्टेडियम के आगे से गुजरते हुए हनुमान चौराहे पर समाप्त हुई। आयोजन में विशेष रूप से जिला प्रभारी मंत्री श्री कुमावत, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
दौड़ में बालिका वर्ग और बालक वर्ग में धावकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. बालिका वर्ग में धनेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हबारी दूसरे स्थान पर रहीं और वैष्णव ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, बालक वर्ग में शैलेश कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया, तो वहीं अजय गवारिया दूसरे और पृथ्वीराज सिंह खिची तीसरे स्थान पर रहे.
दौड़ में जनप्रतिनिधि भी हुए शामिलहनुमान चौराहे पर दौड़ के समापन पर विजेताओं को जिला प्रभारी मंत्री, विधायक और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए. खेल अधिकारी राकेश विश्नाई ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. इस आयोजन में जिला स्तरीय अधिकारी, स्काउट, एएनएम प्रशिक्षणार्थी, बास्केटबॉल खिलाड़ी, और जनप्रतिनिधियों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम न केवल जैसलमेर के नागरिकों के स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति प्रेरित करने वाला था, बल्कि ‘विकसित राजस्थान’ के संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाने में सफल रहा. जैसलमेर के गड़सीसर से हनुमान चौराहे तक आयोजित इस दौड़ ने राज्य सरकार की विकास योजनाओं और जन सहभागिता की भावना को एक नई दिशा दी.
Tags: Jaisalmer news, Local18, Rajasthan news, Rajasthan News Update
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 16:40 IST