बदमाशों को पकड़ने निकले कॉन्स्टेबल की मौत:हाईवे पर कार ने मारी बाइक को टक्कर , एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर
निराला समाज टीम जयपुर।
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर देर रात कार और बाइक की टक्कर में दो कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों ड्यूटी पर थे और बदमाशों को पकड़ने जा रहे थे।
एक्सीडेंट जयपुर में 14 नंबर के पास हर्ष होटल के सामने हुए। दुर्घटना थाने के जांच अधिकारी राम नरेश ने बताया कि उन्हें रात करीब 1 बजे हादसे की जानकारी मिली थी।
दोनों को मणिपाल हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। दरअसल, खाटूश्याम दर्शन करने जा रहे एक व्यक्ति ने फोन पर पुलिस को हादसे की जानकारी दी थी। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद मुकेश कस्वां (36) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जीतराम (32) का इलाज किया जा रहा है।
सीकर के रहने वाले कॉन्स्टेबल मुकेश कस्वां बदमाशों को पकड़ने के लिए चल रहे स्पेशल अभियान का हिस्सा थे।
कार ने टक्कर मारी
जांच अधिकारी राम नरेश ने बताया कि अज्ञात कार ने दोनों कॉन्स्टेबल की बाइक को पीछे से टक्कर मारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। कार के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं।
वहीं, हरमाड़ा थाने के इंस्पेक्टर भरत महर ने बताया कि बदमाशों (वारंटियों) को लेकर अभियान चल रहा था। इसे लेकर दोनों पिछले कुछ दिनों से काम कर रहे थे।
उन्हें दो बदमाशों (वारंटियों) के बारे में जानकारी मिली थी, इसलिए वे रात में निकले थे। मुकेश कस्वां सीकर के रामगढ़ स्थित रूकनसर गांव के रहने वाले थे।
हरमाड़ा थाने में साथी पुलिसवालों ने कॉन्स्टेबल मुकेश को श्रद्धांजलि दी।