Rajasthan
रात में सोते हुए महिला के ऊपर से गुजरा खतरनाक जीव, सुबह पता लगा तो उड़ गए होश
नया गांव इलाके में देर रात एक ब्लैक कोबरा प्रजाति का सांप घर में घुस गया. घर में परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी वहां मौजूद महिला के सिर के ऊपर से यह सांप गुजर गया. नींद में होने के कारण महिला ने ध्यान नहीं दिया.