शराबी ने दिया महिला को शादी का ऑफर, इनकार किया तो कर डाला बड़ा खेल, पुलिस के सामने खेला ये इमोशनल कार्ड
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर के रेलवे स्टेशन से 4 साल की मासूम बच्ची को अगवा करने के मामले में आरपीएफ और जीआरपी थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि उसने अपहरण की गई बच्ची की मां के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया. इसलिए वह उसकी बेटी को लेकर फरार हो गया. आरोपी ने पकड़े जाने के बाद पुलिस के सामने इमोशनल कार्ड खेला है. उसने पुलिस को बताया कि वह अपना परिवार बसाना चाहता था. इसलिए उसे बच्ची को उठा लिया था. पुलिस उसकी जांच कर रही है.
अपहरण केस का खुलासा करते हुए आरपीएफ के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर रामेश्वरलाल मीणा और जीआरपी के उत्तर उपाधीक्षक रामावतार चौधरी ने बताया कि आरोपी रज्जाक लोहार (35) नीमकाथाना का रहने वाला है. वह अकेला ही रहता है. पिछले दिनों वह अजमेर रेलवे स्टेशन आया था. यहां प्लेटफार्म नंबर एक पर उसे आबू रोड़ निवासी एक महिला मिली. वह काफी परेशान थी. उसके साथ चार साल की मासूम बेटी थी. आरोपी रज्जाक रात को महिला के पास गया और उसकी परेशानी का कारण पूछा.
आरोपी आदतन शराबी और अविवाहित हैमहिला ने उसे बताया कि वह अपने पति से झगड़ा कर 3 दिन से घर के बाहर ही घूम रही है. अब दरगाह में जियारत के लिए अजमेर आई है. रज्जाक अविवाहित है. अपना परिवार बसाना चाहता था. लेकिन वह आदतन शराबी है. इसके चलते उसकी शादी नहीं हुई थी. ऐसे में उसने महिला से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की. दुख तकलीफों की बात कर महिला और उसकी बेटी को कोल्ड ड्रिंक पिलाई. विश्वास जीतने के बाद शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन महिला ने उसे इनकार कर दिया.
आरोपी को अहमदाबाद के पास से गिरफ्तार कर लियाइस पर रज्जाक नाराज हो गया. वह मौका देखकर उसकी 4 साल की बेटी को लेकर फरार हो गया. बच्ची के अपहरण की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में तुरंत आरपीएफ और जीआरपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी की पहचान कर ली. पुलिस ने महज 8 से 10 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को अहमदाबाद के निकट स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसे अजमेर लेकर पहुंची.
आरोपी बोला वह बच्ची को खुद पालना चाहता थापुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने उसके सामने इमोशनल कार्ड खेला. उसने पुलिस को बताया कि वह अपना परिवार बसाना चाहता था. महिला ने शादी से इनकार कर दिया तो वह उसकी बेटी को ले गया. लेकिन नीयत गलत नहीं थी. वह बच्ची को खुद पालना चाहता था. उसे पढ़ना लिखाना चाहता था. बहरहाल आरोपी रज्जाक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी की यह कहानी कितनी सच है इसे लेकर पुलिस पूरी जानकारी जुटा रही है.
Tags: Ajmer news, Kidnapping Case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 15:24 IST