नगर निगम हैरिटेज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पौने दो लाख की रिश्वत लेने वाली महिला सफाईकर्मी अपने बेटे और दलाल के साथ एसीबी के हत्थे चढ़ी
निराला समाज टीम जयपुर।
नौकरी दिलाने का झांसा देकर पोने दो लाख की रिश्वत के साथ पकड़ी गई महिला सफाई कर्मी, उसका बेटा और दलाल
हेरिटेज नगर निगम जयपुर में सफाईकर्मी के पद पर नौकरी लगाने के लिए महिल सफाई कर्मचारी ने पाली (जैतारण) में बुधवार को पोने दो लाख रुपए रिश्वत के लिए थे। इसकी भनक एसीबी को थी और रिश्वत लेने के बाद आरोपी सफाईकर्मी आशा भाटी का पीछा कर रही एसीबी टीम ने आरोपी के साथ कार में सवार उसके बेटे ऋषभ भाटी व दलाल योगेन्द्र चौधरी उर्फ रवि को भी पकड़ लिया।
एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि करीब एक माह पहले सूचना मिली थी की हेरिटेज निगम की कर्मचारी आशा भाटी अलग-अलग जिलों में लोगों को सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती करवाने का झांसा देकर पैसे इक्कट्ठे कर रही है। इसके बाद एसीबी टीमों ने इस निगरानी शुरू कर दी। इस बीच एसीबी को पता चला कि बुधवार को आशा कार से बेटे ऋषभ व योगेन्द्र के साथ पाली की तरफ गई और वहां किसी से पैसे लेने वाली है।
इसके बाद अजमेर से इंस्पेक्टर कंचन भाटी की टीम व पाली से इंस्पेक्टर चैनप्रकाश की टीम ने पीछा कर रात को जयपुर आने के दौरान हाईवे पर उनको पकड़ लिया। कार की तलाशी में एसीबी ने रिश्वत के रूप में लिए गए पाेने दो लाख रुपए बरामद कर लिए। एसीबी टीमें आरोपी आशा भाटी के घर पर अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है। साथ ही एसीबी उन लोगों की तस्दीक कर रही है, जिनसे आशा ने नौकरी के लिए पैसे इक्कट्ठे किए हैं।