कुछ ही दिन रह गए हैं शेष, किसान जल्द करवा लें ये काम, वरना योजनाओं के लाभ से रह जाएंगे वंचित

Last Updated:March 26, 2025, 13:30 IST
Sirohi Farmer Registry Campaign: सरकार की एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत 5 फरवरी से जिले में लगातार फार्मर रजिस्ट्री केम्प लगाए जा रहे हैं. इनमें हर ब्लॉक और पंचायत को कवर किया जा रहा है. राज्य स्तर से प्राप्त 24 …और पढ़ें
किसान
हाइलाइट्स
सिरोही में 5 फरवरी से फार्मर रजिस्ट्री केम्प चल रहे हैं.31 मार्च 2025 के बाद बिना फार्मर आईडी लाभ नहीं मिलेगा.डोर-टू-डोर संपर्क कर पंजीयन की तैयारी की जा रही है.
सिरोही: किसानों की ऑनलाइन कुंडली तैयार करने के लिए सरकार इन दिनों फार्मर रजिस्ट्री पर जोर दे रही है. राजस्थान में जयपुर जिले के बाद प्रदेश के सीमावर्ती सिरोही जिले में सबसे ज्यादा पंजीयन हुए हैं. केंद्र सरकार की एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत 5 फरवरी से जिले में लगातार फार्मर रजिस्ट्री केम्प लगाए जा रहे हैं. इनमें हर ब्लॉक और पंचायत को कवर किया जा रहा है. राज्य स्तर से प्राप्त 24 मार्च की समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार जिले में 65 हजार 965 पीएम किसान लाभार्थियों में से 54 हजार 69 किसानों (81.92 प्रतिशत) का पंजीयन किया जा चुका है.
किसानों के लिए डोर-टू डोर चलेगा कैंपेन
अब सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ये पंजीयन करवाना किसानों के लिए जरूरी हो गया है. सिरोही के जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने लोकल 18 को बताया कि वर्तमान में फार्मर रजिस्ट्री केम्प का कार्यक्रम अपने अंतिम दौर में है और मार्च माह के अंतिम सप्ताह में शत-प्रतिशत काश्तकारों का पंजीयन किए जाने के लिए डोर-टू डोर संपर्क करने की तैयारी की जा रही है. किसानों के लिए यह पंजीयन बेहद जरूरी है. भविष्य में भी किसानों को यह बेहद काम आने वाला है.
पंजीयन नहीं कराया तो फायदे से रह जाएंगे वंचित
किसानों को मिल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ में अब फार्मर रजिस्ट्री करवाना जरूरी हो गया है. 31 मार्च 2025 के बाद फार्मर आईडी नहीं होने पर पीएम-किसान सम्मान निधि की किश्त प्राप्त नहीं हो सकेगी. वहीं कृषि विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सहायता भी बिना फार्मर रजिस्ट्री आईडी के नहीं मिल सकेगी. फसल खराब की स्थिति में मुआवजा और किसान क्रेडिट कार्ड के लिए भी ये पंजीयन करवाना जरूरी है.
पंचायत स्तर पर बनाई जा रही कमेटियां
जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को ईकेवाईसी के लिए ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत कनिष्ठ सहायकों और भूमि सत्यापन के लिए पटवारियों की पंचायतवार संयुक्त टीमें गठित कर फार्मर रजिस्ट्री से वंचित काश्तकारों से डोर-टू-डोर संपर्क कर पंजीयन करवाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई भी किसान इससे वंचित ना रहे.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 26, 2025, 13:30 IST
homeagriculture
31 मार्च से पहले किसान करवा लें ये काम, वरना योजनाओं के लाभ से हो जाएंगे वंचित