मैच शुरू होने से चंद घंटे पहले टीम को झटका, धाकड़ विदेशी खिलाड़ी ने पीएसएल से लिया नाम वापस

Last Updated:April 11, 2025, 16:31 IST
मुकाबला शुरू होने में कुछ ही घंटे की देरी थी कि एलेक्स कैरी ने पाकिस्तान सुपर लीग से अपना नाम वापस ले लिया. उन्होंने इस लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है. कैरी को इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम की ओर से खेलना था. पी…और पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई विकेटीपर ने पीएसएल से नाम वापस लिया.
हाइलाइट्स
एलेक्स कैरी को डुसेन की जगह पर टीम में शामिल किया गया था कैरी ने डोमेस्टिक क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं का हवाला देकर नाम वापस लिया इस्लामाबाद यूनाइटेड को उम्मीद है कि डुसन फिर टीम से जुड़ेंगे
नई दिल्ली. एलेक्स कैरी पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में नहीं खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ने मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले पीएसएल से बाहर होने का फैसला किया. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपने पहले मुकाबले से पहले कैरी के टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि की. कैरी को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन के की जगह इस्लामाबाद ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया था. कैरी ने यह कहते हुए पीएसएल से हटने का फैसला किया है कि ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के कारण वह टूर्नामेंट में उपलब्ध नहीं होंगे.
इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम मैनेजमेंट ने शुक्रवार को मैच के शुरू होने से कुछ घंटे पहले यह जानकारी दी. पिछले साल के चैंपियन आज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ अपने खिताब का बचाव करने की शुरुआत करने उतरेंगे. एलेक्स कैरी (Alex Carey) के बाहर होने के बाद टीम रासी वान डर डुसेन की वापसी की उम्मीद कर रही है. कैरी के नाम वापस लेने से टीम की बल्लेबाजी कमजोर हुई है. ऐसे में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम जल्द से जल्द कैरी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है.
महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनते ही गांगुली का आया रिएक्शन, बोले- सीएसके के लिए खेलना है तो उसे…
आरसीबी के गढ़ में खेली विस्फोटक पारी, विपक्षी के जबड़े से छीनी जीत, कार्तिक बोले- वह निडर…
पीएसएल के 10वें एडिशन में 6 टीमें होंगीपीएसएल के 10वें संस्करण में 6 टीमें 34 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी. लीग की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी जबकि फइनल 18 मई को खेला जाएगा. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 13 मैच खेले जाएंगे, जिसमें दो एलिमिनेटर और फाइनल शामिल हैं. रावलपिंडी में 11 मैच होंगे, जिसमें पहला क्वालीफायर 13 मई को होगा, जबकि कराची और मुल्तान में पांच-पांच मैच खेले जाएंगे.टूर्नामेंट में तीन डबल-हेडर मुकाबले भी शामिल हैं. दो शनिवार को और एक मजदूर दिवस यानी 1 मई को खेला जाएगा.
शादाब खान करेंगे इस्लामाबाद यूनाइटेड की कप्तानीइस्लामाबाद यूनाइटेड का स्क्वॉड: शादाब खान (कप्तान), नसीम शाह, मैथ्यू शॉर्ट, आजम खान, इमाद वसीम, जेसन होल्डर, हैदर अली, सलमान अली आगा, बेन द्वार्शुइस, कॉलिन मुनरो, रुम्मन रईस, एंड्रीस गॉस, मोहम्मद नवाज, सलमान इरशाद, हुनैन शाह, साद मसूद, रस्सी वैन डेर डुसेन, रिले मेरेडिथ, सैम बिलिंग्स.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 16:31 IST
homecricket
मैच शुरू होने से चंद घंटे पहले टीम को झटका, धाकड़ विदेशी खिलाड़ी PSL से हटा