उदयपुर के इस बायोलॉजिकल पार्क में भीषण आग, जान बचाते हुए भागे जानवर और पर्यटक, पिंजरों तक पहुंची आग

Last Updated:April 20, 2025, 21:23 IST
Sajjangarh Biological Park Udaipur: गर्मी का सीजन शुरू हो गया है. इस समय आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. इसलिए इस सीजन में आग से जुड़े कामों में बहुत सावधानी बरतें. आज आग लगने की एक घटना में पार्क में घूमने …और पढ़ेंX
उदयपुर के बायोलॉजिकलपार्क में आग
उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रविवार भीषण आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया. बम्बूसा रिसॉर्ट के पीछे स्थित जंगल क्षेत्र से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पार्क की सीमा में प्रवेश कर गई. आग की लपटें पार्क में स्थित इमू और बंदर के पिंजरों तक पहुंच गईं. इससे जानवरों में भी जबरदस्त दहशत फैल गई. आग के डर से कई जानवर पिंजरों के कोनों में सहमे हुए नजर आए. आग की सूचना फैलते ही पार्क में मौजूद सैकड़ों पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ते हुए पार्क से बाहर निकलने लगे. हालात देखते हुए पार्क प्रशासन ने तुरंत सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने की व्यवस्था की. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सबसे पहले जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया और आग को फैलने से रोकने के लिए जंगल क्षेत्र में घेराबंदी की गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की गईं.
एहतियात के तौर पर सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क को आम पर्यटकों के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. पार्क प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक आग पूरी तरह बुझ नहीं जाती और जानवरों को पूरी तरह सुरक्षित माहौल नहीं मिल जाता, तब तक पार्क में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
आग लगने के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार, तेज गर्मी, सूखी पत्तियों और संभवतः किसी पर्यटक या स्थानीय व्यक्ति की असावधानी के चलते आग फैलने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल वन विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आग की वजह और सुरक्षा उपायों को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. पर्यावरण विशेषज्ञों ने ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सतर्कता और सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 21:23 IST
homerajasthan
उदयपुर के इस बायोलॉजिकल पार्क में भीषण आग, जान बचाते हुए भागे जानवर और पर्यटक