भारतीय लड़की को दिल दे बैठा विदेशी दिग्गज, तमिल रीति रिवाज से रचाई थी शादी, खूबसूरत है वाइफ
नई दिल्ली. किस इंसान का किसपर दिल आ जाए. ये उन्हें भी पता नहीं होता. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का दिल एक भारतीय लड़की पर आ गया था. मैक्सवेल को जो लड़की पसंद आई थी उनका नाम विनी रमन है जिनकी जड़े तमिलनाडु में है. विनी रमन ने अपनी पूरी पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से ही की है. वहीं उनकी मुलाकात मैक्सवेल से हुई थी.
ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन की मुलाक़ात 2013 में मेलबर्न स्टार्स इवेंट में हुई थी. जहां मैक्सवेल टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. यही उनकी जान पहचान हुई और वे तुरंत एक-दूसरे के करीब आ गए और जल्द ही डेटिंग करने लगे. शादी करने से 4 चार पहले ही दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे. दोनों ने एक दूसरे को अच्छी ततरह समझकर शादी की.
‘पीसीबी मोहम्मद रिजवान से खुश नहीं…’ क्या दिग्गज को मिलेगी कप्तानी, क्या बोले पूर्व क्रिकेटर?
लेकिन विनी चाहती थी कि वह तमिल रीति रिवाज से भी शादी करे. मैक्सवेल भी इसके लिए तैयार थे. ईसाई रीति रिवाज से शादी होने के बाद दोनों ने भारत आकर साल 2022 में तमिल रीति रिवाज से शादी की. विनी रमन (Vini Raman) चेन्नई की रहने वाली थी. वह दिखने में बेहद ही खूबसूरत है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
ग्लेन मैक्सवेल शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 7 टेस्ट, 142 वनडे और 113 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने 339, 3934 और 2600 रन बनाए हैं. उनके नाम तीनों फॉर्मेट्स में शतक है. पिछले साल 2023 के विश्व कप मे मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़के टीम को जीत दिलाई थी.
Tags: Glenn Maxwell, Off The Field
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 14:10 IST