Rajasthan
A four-day work schedule may lead to less stress and more productivity | चार दिन काम, तीन दिन आराम को कंपनियों ने बताया फायदेमंद
जयपुरPublished: Feb 22, 2023 10:28:32 pm
कार्यस्थल पर नवाचार : पायलट योजना में ब्रिटेन की 61 कंपनियां हुई थीं शामिल। सर्वे में ज्यादातर ने योजना को जारी रखने की इच्छा जताई।
चार दिन काम, तीन दिन आराम को कंपनियों ने बताया फायदेमंद
लंदन. हफ्ते में चार दिन काम करने की दुनिया की सबसे बड़ी पायलट योजना को एक सर्वे में कामयाब बताया गया है। इसमें शामिल ब्रिटेन की ज्यादातर कंपनियों ने कहा कि वे चार दिवसीय कार्य सप्ताह के मॉडल को जारी रखेंगी। ब्रिटेन में पिछले साल जून से दिसंबर के दौरान किए गए परीक्षण में विभिन्न क्षेत्रों की 61 कंपनियों ने हिस्सा लिया था।