सेकंडों का खेल, जिंदगी का सवाल… अजमेर में कॉन्स्टेबल ने मौत को दी मात, देखकर दंग रह गए लोग!

Last Updated:October 18, 2025, 22:00 IST
Ajmer News: धनवंतरी दिवस पर किशनगढ़ में कॉन्स्टेबल करतार गुर्जर ने सीपीआर देकर युवक की जान बचाई. वीडियो वायरल हुआ, पुलिस विभाग और समाज ने उनकी मानवता की सराहना की.
अशोक सिंह भाटी/अजमेर. धनवंतरी दिवस के मौके पर एक पुलिसकर्मी ने ऐसा काम किया जिससे वाकई इस दिन का नाम सार्थक हो गया. मदनगंज थाना क्षेत्र के कॉन्स्टेबल करतार गुर्जर ने अपनी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक युवक की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की. दीपावली की खरीदारी के दौरान हार्ट अटैक से गिरे युवक को उन्होंने समय रहते सीपीआर देकर नई जिंदगी दी. यह पूरा वाकया किशनगढ़ की सब्जी मंडी स्थित एक दुकान का है, जहां करतार गुर्जर की सतर्कता ने मातम को खुशियों में बदल दिया.
जानकारी के अनुसार, दीपावली से पहले बाजारों में रौनक थी और लोग परिवार के साथ खरीदारी कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक अचानक दुकान में अचेत होकर गिर पड़ा. परिवारजन घबराकर मदद के लिए चिल्लाने लगे. उसी समय ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल करतार गुर्जर मौके पर पहुंचे. बिना देर किए उन्होंने युवक को प्राथमिक उपचार देना शुरू किया और सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रेससिटेशन) दिया. लगातार सीपीआर देने से युवक की सांसें धीरे-धीरे लौट आईं और वह होश में आ गया. यह देख वहां मौजूद परिजनों और लोगों ने राहत की सांस ली.
लोगों ने की पुलिसकर्मी की जमकर तारीफमौके पर मौजूद दुकानदारों और राहगीरों ने करतार गुर्जर की समझदारी और तत्परता की जमकर सराहना की. हर कोई कह रहा था कि अगर पुलिसकर्मी ने थोड़ी भी देर की होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद युवक को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है और उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
वीडियो हुआ वायरल, विभाग ने की सराहनाइस घटना का पूरा दृश्य दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें करतार गुर्जर को सीपीआर देते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग करतार गुर्जर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. धनवंतरी दिवस जैसे अवसर पर इस तरह का मानवीय उदाहरण समाज के लिए प्रेरणादायक बन गया है. पुलिस विभाग ने भी कॉन्स्टेबल करतार गुर्जर की सराहना की है और कहा है कि उनकी सतर्कता और मानवता भावना वाकई सराहनीय है. उनके इस कदम ने यह साबित कर दिया कि पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में बल्कि जरूरत के समय जीवन बचाने में भी सबसे आगे खड़ी है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
October 18, 2025, 22:00 IST
homerajasthan
सेकंडों का खेल, जिंदगी का सवाल! अजमेर में कॉन्स्टेबल ने मौत को दी मात, देखकर..