बच्चों की सेहत को बचाने के लिए जोधपुर प्रशासन ने लिया अहम कदम, स्कूल टाइम बदलने का किया ऐलान!

Last Updated:April 27, 2025, 15:45 IST
जोधपुर प्रशासन ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए कक्षा 1-8 के छात्रों के लिए विद्यालय समय बदलने का निर्णय लिया. नए आदेश के अनुसार, स्कूल 28 अप्रैल से दोपहर 12 बजे तक चलेंगे, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके…और पढ़ें
विद्यालय समय में बदलाव
हाइलाइट्स
जोधपुर में कक्षा 1-8 के स्कूल समय में बदलाव.28 अप्रैल से स्कूल दोपहर 12 बजे तक चलेंगे.अभिभावकों ने निर्णय का स्वागत किया.
जोधपुर- गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जोधपुर प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय समय में बदलाव का निर्णय लिया है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
समय में किया गया बदलावनई व्यवस्था के तहत, 28 अप्रैल 2025 से कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी अब दोपहर 12 बजे तक ही विद्यालय में रहेंगे. इस कदम का उद्देश्य बच्चों को बढ़ती गर्मी से होने वाली समस्याओं से बचाना है.
कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए पहले जैसा समयहालांकि, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी और स्कूल के सभी कार्मिकों के लिए विद्यालय समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वे पूर्व निर्धारित समयानुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे.
अभिभावकों का स्वागतअभिभावकों और शिक्षकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है, क्योंकि यह बच्चों की भलाई के लिए बेहद आवश्यक था. प्रशासन ने विद्यालयों से गर्मी से बचाव के उपायों की जानकारी देने की अपील भी की है.
हीटवेव से निपटने के लिए कदमजोधपुर में अप्रेल महीने के पहले सप्ताह से ही गर्मी के तेवर तीव्र हो गए हैं, हीटवेव का प्रकोप जारी है. इस निर्णय के जरिए बच्चों को लू और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने की कोशिश की जा रही है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 27, 2025, 15:45 IST
homerajasthan
बच्चों की सेहत को बचाने के लिए जोधपुर प्रशासन ने लिया अहम कदम, स्कूल टाइम बदलन