सहेलियों के साथ स्कूल से निकली लड़की, रास्ते में मिले 6 ‘बाबा’, करने लगे ऐसी हरकत, मच गया बवाल
झुंझुनूंः राजस्थान के झुंझुनूं से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग बच्ची के अपहरण की कोशिश की गई. वह स्कूल से निकल कर अपनी सहेलियों के साथ घर आ रही थी. तभी बाइक से बाबाओं के वेश में आये, कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया. वह शोर मचाने लगी. उसकी सहेलियों ने भी शोर मचाना शुरू किया, तो वे बच्ची को छोड़कर भाग निकले. इसके बाद परिवार वालों और इलाके के लोगों ने उन्हें ढूंढ निकाला. पुलिस पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि 13 साल की बच्ची स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर में अपनी दो सहेलियों के साथ घर वापस जा रही थी. इसी बीच अचानक अलग-अलग बाइक सवार बाबाओं के वेश में तकरीबन छह युवक आए. उन्होंने राह चलती बच्ची का पीछे से पकड़कर मुंह दबाना चाहा, लेकिन बच्ची ने चीख-पुकार मचा दी. उसके सहेलियां भी चीखने लगीं. यह सब देख आरोपी वहां से भाग निकले, इसके बाद बच्ची ने जैसे-तैसे घर पहुंचकर परिवार वालों को आपबीती बतायी. परिवार के लोग तुरंत आरोपियों को ढूंढने के लिये निकल गए. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों को ढूंढ निकाला.
यह भी पढ़ेंः जर्मनी से आगरा आया कपल, ताजमहल से पहले पहुंचे थाने, 1 घंटे बाद चेहरे पर लौटी मुस्कुराहट
पुलिस ने बाबाओं के वेश में पकड़े गए 6 लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार चिड़ावा कस्बे में रानी सती मंदिर के पास स्थित सरकारी स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही बच्ची का बाबाओं के वेश में घूम रहे लोगों ने अपहरण का प्रयास किया. बच्ची के शोर मचाने के बाद संदिग्ध लोग वहां से फरार हो गए. सूचना के बाद परिजन स्कूल के पास पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
लोगों ने काफी देर मशक्कत करने के बाद बाबा बनकर घूम रहे लोगों का पता लगा लिया. उन्हें चिड़ावा के चुंगी नाका के पास झुंझुनूं रोड़ पर लोगों की भीड़ ने पकड़ लिया. इसके बाद तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिर पुलिस ने उन लोगों से मौके पर ही पूछताछ की, जिसके बाद संदिग्ध लगने पर उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. तो बच्ची के परिवार वालों को कहना है कि आरोपियों ने बच्ची अपहरण की कोशिश की है.
Tags: Jhunjhunu news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 16:49 IST