Rajasthan
A grand temple of Mata Karni is also present in Udaipur, you can admire the city of Udaipur at 360 degrees. – हिंदी

05
माछला मगरा पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर तक पहुंचने के लिए 375 सीढ़ियां हैं. इसके अलावा, रोपवे की भी व्यवस्था की गई है, जिससे शहर, जंगल और झीलों का विहंगम दृश्य दिखाई देता है. वन विभाग की ओर से पहाड़ी पर एक नगर वन भी बनाया जा रहा है, जिससे लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके.