Ukrainian Couple Married In Hospital Amid Russia Ukraine War See Video | जंग के बीच जीत रहा प्यार, यूक्रेन के एक कपल ने हॉस्पिलट में की शादी, देखिए वीडियो

रूस के साथ चल रही यूक्रेन की जंग में लगातार अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। कहीं लोग सड़कों पर उतरकर रूसी सेना का मुकाबला कर रहे हैं तो कहीं इस युद्ध के माहौल में भी प्यार परवान चढ़ रहा है। जंग के बीच प्यार की जीत का ऐसा ही वीडियो अब वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली
Published: March 02, 2022 01:21:10 pm
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान यूक्रेन के शहरों से कई तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं। सड़कों पर सेना गोला-बारूद की दहशत में सहमे लोग, रूसी सेना का मुकाबले करने के बेताब यूक्रेन की जनता और ऐसे ही कई तरह की तस्वीरों इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रही हैं। इन्हीं तस्वीरों के बीच यूक्रेन में प्यार भी परवान चढ़ रहा है। दरअसल जंग के बीच प्यार के जीत की बहुत की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) में एक कपल के शादी करने का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

Ukrainian Couple Married In Hospital Amid Russia Ukraine War See Video
देश की रक्षा के लिए रूसी टैंक पर चढ़ गया यूक्रेन का एक शख्स, देखिए फिर क्या हुआ
❗️In #Kyiv, doctors decided to get married right in the hospital pic.twitter.com/IfUD928PrI
— NEXTA (@nexta_tv) March 1, 2022
कपल ने अस्पताल में रचाई शादी
यूक्रेन के एक कपल ने जंग के बीच शादी करना का फैसला लिया। उन्होंने चिंता और हिंसा के इस पल को एक खूबसूरत पल में बदलने की सोची। खास बात यह है कि इस कपल ने अस्पताल में शादी करने का निर्णय लिया। जहां लगातार युद्ध में घायलों का इलाज किया जा रहा है।
दरअसल ये कपल पेशे से डॉक्टर है। अस्पताल में इन चिकित्सकों के बीच प्यार पनपा और युद्ध जैसे माहौल में इन्होंने दो से एक होने का मन बनाया।
जंग के बीच प्यार की जीत
वायरल वीडियो में कपल एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। सामने खड़ा एक शख्स उनसे शादी की रस्में पूरी करवा रहा है। कपल के बगल में एक महिला भी खड़ी नजर आ रही है। रस्म पूरी होने के बाद कपल गले मिलते हैं और खुशी का इजहार करते हैं। जंग के बीच प्यार की जीत का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
यूक्रेन के आसमान में घूम रहा भूत, जानिए क्यों लोगों ने दिया हीरो का दर्जा
अगली खबर