तेज रफ्तार बनी आफत…गंवानी पड़ी जान, सड़त हादसे में एक मौत 2 घायल, जानें पूरा मामला

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 16, 2025, 16:54 IST
जोधपुर के बासनी कृषि मंडी मोड़ पर तेज रफ्तार कार पलटने से एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस जांच कर रही है. हादसे का कारण तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगाना बताया जा रहा है.X
तेज रफ्तार इस तरह इनके लिए बनी आफत
हाइलाइट्स
जोधपुर में तेज रफ्तार कार पलटी, एक की मौत, दो घायल.हादसे का कारण तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगाना.पुलिस मामले की जांच में जुटी, घायलों का इलाज जारी.
जोधपुर: तेज रफ्तार से कार चलाना एक व्यक्ति को इतना महंगा पड़ गया कि कार के पलटी खाने के साथ ही कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. एक व्यक्ति की इस हादसे में जहां मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दो लोग इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए. अचानक ब्रेक लगने के कारण कई बार कार पलटी खा गई जिसके चलते यह हादसा घटित हुआ. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर भगत की कोठी पुलिस पहुंची. यह मामला भगत की कोठी पुलिस थाना क्षेत्र का है जिसको लेकर दो गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं एक व्यक्ति का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. भगत की कोठी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बासनी कृषि मंडी मोड की यह पूरी घटना है.
शहर के भगत की कोठी थाना क्षेत्र में बासनी कृषि मंडी मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा देर रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब तेज गति से चल रही कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे कार ने मुख्य सड़क पर 8 से 10 बार पलटी खाई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
इस तरह बिगड़ा संतुलनप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, और मोड़ पर अचानक ब्रेक लगाने से संतुलन बिगड़ गया. हादसे में कार सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से एक व्यक्ति के पैर कटने की भी सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही भगत की कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया, जबकि घायलों को तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. हादसे की भयावहता इतनी अधिक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर मलबा फैल गया.
पुलिस कर रही जांचपुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगने को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, और उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
तेज रफ्तार पड़ सकती भारीइस हादसे ने एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है. पुलिस प्रशासन वाहन चालकों से अपील कर रहा है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और तेज गति से वाहन न चलाएं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को टाला जा सके.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 16:54 IST
homerajasthan
तेज रफ्तार बनी आफत…गंवानी पड़ी जान, सड़त हादसे में एक मौत 2 घायल,