बीकानेर में भीषण सड़क हादसा! घने कोहरे ने चार लोगों की ले ली जान, ट्रेलर ने खड़े वाहनों को मारी जोरदार टक्कर

Last Updated:January 02, 2026, 07:59 IST
Bikaner Road Accident: बीकानेर के भारतमाला हाईवे पर गुरुवार देर रात घने कोहरे के कारण एक भयानक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े दो वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में लिया और प्रारंभिक जांच में कोहरे के कारण कम दृश्यता को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है.
ख़बरें फटाफट
बीकानेर में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत
बीकानेर. सर्दी के मौसम में कोहरा एक बार फिर जान का दुश्मन बन गया है. गुरुवार देर रात भारतमाला सड़क पर घने कोहरे के कारण विज़िबिलिटी बेहद कम हो जाने से एक भयानक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े दो वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह हादसा नापासर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारतमाला हाईवे पर देर रात करीब 2 बजे के आस-पास हुआ. जानकारी के अनुसार, कोहरे के कारण सड़क पर विज़िबिलिटी लगभग शून्य हो चुकी थी. ऐसे में दो वाहन एक कार और एक अन्य वाहन तकनीकी खराबी या अन्य कारणों से सड़क किनारे खड़े थे. पीछे से आ रहे ट्रेलर चालक को अचानक खड़े वाहन दिखाई नहीं दिए और उसने दोनों वाहनों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
बीकानेर के भारतमाला सड़क पर हुए हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान अभी पूरी तरह नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वे सभी स्थानीय निवासी थे. घायलों को राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की मदद से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस की सहायता से पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. सूचना मिलते ही नापासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया
पुलिस ने स्थानीय लोगों की म दद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया. ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कोहरे के कारण कम दृश्यता को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है. ट्रेलर की रफ्तार भी जांच का विषय है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
January 02, 2026, 07:59 IST
homerajasthan
ट्रेलर ने खड़े वाहनों को मारी जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौके पर ही मौत



