A huge explosion occurred at 4 am with bright light, people were scared, narrated their ordeal

Last Updated:May 10, 2025, 13:30 IST
India Pakistan War: बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर मिसाइल गिरने से धमाका हुआ, जिससे लोग सहम गए. जिला प्रशासन और सेना ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और बाड़मेर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है.X
एक खेत मे गिरी मिसाइल
हाइलाइट्स
बाड़मेर में सुबह 4:28 बजे तेज धमाका हुआ.धमाके से ग्रामीण इलाके में लोग सहम गए.सेना ने संदिग्ध वस्तु को कब्जे में लिया.
बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान की सरहद पर तेज रोशनी के साथ हुए धमाके से लोग सहम गए हैं. रात के अंधियारे के बाद जब सुबह की रोशनी हुई तो खेत में 20 फिट मिसाइल जैसी वस्तु देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए है. जिला प्रशासन और पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद सेना के अधिकारियों ने उस संदिग्ध वस्तु को अपने कब्जे में ले लिया है.
भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर-बालोतरा के गिड़ा इलाके में तड़के 4 बजकर 28 मिनिट पर गांव का आसमान रोशनी से नहा गया और तेज धमाका हुआ. धमाके से ग्रामीण इलाके में घरों में बैठे लोग सहम गए. कल के ब्लैक आउट के बाद शनिवार 11 बजे के करीब बाड़मेर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. जिले में सभी वाहनों की आवाजाही और बाजारों को बंद कर दिया गया है.
मौके पर पहुंचे सेना के जवानजिला कलेक्टर टीना डाबी खुद मोर्चा संभालते हुए बाजार में पहुंच कर लोगों को अपने घरों में लौटने की अपील करती नजर आई. पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे हमले के बाद बाड़मेर में लॉकडाउन लग गया है. बाड़मेर प्रशासन ने आमजन से घरों में रहने की अपील की है. परेउ गांव के ग्रामीणों का कहना है कि सुबह हुए मिसाइल अटैक से लोग सहम गए हैं. वहीं, बुजुर्ग ग्रामीण बांकाराम चौधरी के मुताबिक अलसुबह हुए मिसाइल अटैक से लोग डर गए हैं. मिसाइल गिरने के बाद उन्होंने बालोतरा पुलिस व प्रशासन को सूचना दी है जिसके बाद जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार, बालोतरा जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सेना के जवानों पर मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Barmer,Barmer,Rajasthan
homerajasthan
बाड़मेर में तेज रोशनी के साथ सुबह 4 बजे हुआ धमाका, लोगों ने बताई सच्चाई