Rajasthan
A human story for rajasthan corona warrior wife sell gold mangalsutra | कोरोना वॉरियर्स के इलाज के लिए पत्नी को बेचना पड़ा मंगलसूत्र
जयपुरPublished: Jan 04, 2023 08:36:17 pm
30 लाख के कर्जे में डूबा परिवार, जमीन जायदाद सबकुछ बिका, दिल्ली के निजी अस्पताल में संविदा पर नौकरी करता था झुंझुनूं का कोरोना वॉरियर्स, संक्रमित होने पर अब तक नहीं हो पाया ठीक, फेफड़ों में संक्रमण बढ़ा, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बाइपेप के नहीं रह सकता जीवित
जयपुर। कोरोना काल में कइयों की जिंदगी बचाने वाला एक अस्पतालकर्मी आज खुद ही इलाज के लिए मोहताज है। वह करीब पौने दो साल से जयपुर के अस्पताल में इलाज करवा रहा है। लेकिन अब स्थिति यह हो गई कि पत्नी को मंगलसुत्र बेचकर दवाइयां खरीदनी पड़ी है।