BTech Course करते ही 88 लाख की नौकरी, यहां ये सपना बनता है हकीकत! करियर बूस्ट के लिए बेहतरीन

Last Updated:April 27, 2025, 16:28 IST
BTech Course Placement: बीटेक की डिग्री की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों की ख्वाहिश अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Job) पाने का होता है. इसके लिए ऐसे कॉलेज की तलाश रहती है, जहां अच्छा प्लेसमेंट मिलता हो. ऐसे ही एक कॉलेज …और पढ़ें
BTech Course Placement: यहां से पढ़ाई करने वालों को 88 लाख का सैलरी पैकेज मिलता है.
हाइलाइट्स
BTech की यहां से पढ़ाई करने पर 88 लाख का पैकेज मिलता है.यहां औसत पैकेज 20.58 लाख रुपये सालाना है.अमेज़न, एडोब जैसी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं.
BTech Course Placement: JEE की तैयारी करने वालों की ख्वाहिश इसे पास करके IIT या NIT में दाखिला पाना होता है. इन संस्थानों से बीटेक करने वालों की चाहत प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाए. अगर आप भी जेईई की तैयारी में लगे हैं और केवल जेईई मेंस को ही पास कर पाए हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से बीटेक की पढ़ाई करने पर प्लेसमेंट के जरिए 88 लाख का सैलरी पैकेज मिलता है. हम जिस कॉलेज के बारे में बात कर रहे हैं, उनका नाम NIT वारंगल है.
NIT वारंगलनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) वारंगल को पहले रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (REC) के नाम से जाना जाता था. इसकी स्थापना 1959 में हुई थी. यह देश का पहला REC था, जिसकी आधारशिला भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 10 अक्टूबर, 1959 को रखी थी. NIT वारंगल को उसके आधुनिक बुनियादी ढांचे, डेडिकेटेड शिक्षकों, कर्मचारियों और प्रेरणादायक शैक्षणिक माहौल के लिए जाना जाता है. यह संस्थान न केवल भारत का एक ऐतिहासिक संस्थान है, बल्कि तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता और इनोवेशन का प्रतीक भी है.
मिलता है 88 लाख का पैकेजएनआईटी वारंगल से पढ़ाई करने वालों को बेहतरीन प्लेसमेंट मिलता है. प्लेसमेंट के दौरान एनआईटी वारंगल ने B.Tech छात्रों के लिए शानदार रिजल्ट दिए हैं. वर्ष 2023-24 में हाईस्ट पैकेज 88 लाख रुपये सालाना रहा है जबकि औसत पैकेज 20.58 लाख रुपये सालाना रहा था. इससे साफ नजर आता है कि संस्थान लगातार उच्च गुणवत्ता वाले करियर अवसर प्रदान कर रहा है.
प्लेसमेंट के लिए आती है ये नामी कंपनियांएनआईटी वारंगल के प्लेसमेंट में हर साल देश और दुनिया की जानी-मानी कंपनियां हिस्सा लेती हैं. इन कंपनियों में अमेज़न, एडोब, AWS (अमेज़ॅन वेब सर्विसेज), AMD, IBM, जेनपैक्ट, TCS और L&T शामिल हैं. इनकी भागीदारी यह दिखाती है कि एनआईटी वारंगल के छात्र टेक्नोलॉजी, कंसल्टिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में हाई डिमांड में हैं.
ये भी पढ़ें…MBA, MA की डिग्री, फिर UPSC क्रैक करके बनें IPS Officer, अब संभालेंगे ये अहम पदमेडिकल, इंजीनियरिंग फील्ड में रूचि, NEET से लेकर JEE में हुई शामिल, दोनों का कॉम्बिनेशन यहां हुआ पूरा
First Published :
April 27, 2025, 16:28 IST
homecareer
BTech Course करते ही 88 लाख की नौकरी, यहां ये सपना बनता है हकीकत!
 


