‘एक विरासत…’, आर अश्विन के संन्यास से भावुक हुईं अनुष्का शर्मा, शेयर किया क्रिकेटर का ड्रेसिंग रूम से UNSEEN वीडियो
नई दिल्ली. रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. क्रिकेटर के ऐलान के बाद से भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच उदासी छा गई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अपने इस पोस्ट में क्रिकेटर और उनकी पत्नी पृथ्वी अश्विन को टैग किया है. एक्ट्रेस ने अश्विन का भारतीय क्रिकेट ड्रेसिंग रूम से एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी टीम को आखिरी बार संबोधित करते नजर आ रहे हैं.
अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक भावुक वीडियो साझा किया जिसमें अश्विन ने अपने संन्यास की घोषणा की और फिर ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों से मिले. क्रिकेटर ने कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से भी मुलाकात की. वो अपने दोस्तों को संबोधित करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा लेते हैं, लेकिन कहते हैं कि उनके अंदर का क्रिकेट फैन हमेशा जिंदा रहेगा.
यहां देखें पोस्ट
(फोटो साभार-instagram@ anushkasharma)
अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर रविचंद्रन अश्विन का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमेशा याद की जाने वाली विरासत’. एक्ट्रेस ने क्रिकेटर की पत्नी को भी इसमें टैग किया है.