आम जीवन और रोजगार के लिए काफी कुछ, 20 लाख महिलाएं बनेगी लखपति दीदी, बजट में मिली ये बड़ी सौगात

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 20, 2025, 07:55 IST
Rajasthan Budget 2025: इसमें बजट में विशेष तौर पर महिलाओं पर फोकस किया गया है. बजट में चाहे वह प्रदेश में लखपति दीदी योजना का दायरा बढ़ाना हो या फिर लोन पर ब्याज दर घटना हो.X
राजस्थान बजट 2025-26
हाइलाइट्स
राजस्थान में 20 लाख महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी.लोन पर ब्याज दर घटाकर 1.5% की गई.25 हजार महिलाओं को सोलर दीदी के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा.
भीलवाड़ा. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपना दूसरा पूर्ण बजट राजस्थान विधानसभा की पटल पर पेश किया. मुख्यमंत्री भजन शर्मा के नेतृत्व में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने यह बजट पेश किया. इसको लेकर भजनलाल सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है. समाज के अन्य वर्गों की तरह महिलाओं के लिए भी इस बजट में खास फोकस रखा गया है. प्रदेश में लखपति दीदी योजना का दायरा बढ़ाते हुए अब 20 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. जबकि सोलर दीदी का नया कैडर बनाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
भीलवाड़ा जिले के हर एक क्षेत्र की रहने वाली आत्मनिर्भर महिलाओं ने लोकल 18 के साथ खास बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा विधानसभा में जो बजट पेश किया गया है यह महिलाओं के लिए काफी अच्छा और शानदार बजट है इसमें विशेष तौर पर महिलाओं पर फोकस किया गया है. बजट में चाहे वह प्रदेश में लखपति दीदी योजना का दायरा बढ़ाना हो या फिर लोन पर ब्याज दर घटना हो यह महिलाओं के लिए उनके आम जीवन के साथ रोजगार के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा. इसको लेकर हम राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी को धन्यवाद देते हैं
लोन पर घटाई ब्याज दरविधानसभा में बजट संबोधित करते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान महिला निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड का नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी-कॉर्पोरेशन के रूप में उन्नयन किया जाएगा. स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को दिए जाने वाले लोन पर ब्याज दर 2.50 से घटाकर 1.5 फीसदी की गई है. जिसके तहत एक लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा. इससे तीन लाख लखपति दीदियां लाभान्वित होंगी.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025: सरकार ने किसानों की भर दी झोली? जानिए इन घोषणाओं को लेकर क्या कह रहे हैं किसान
एक लाख कुकिंग सिस्टम मिलेंगे मुफ्तउन्होंने घोषणा की है कि सौर उपकरणों के निरंतर बढ़ते उपयोग को ध्यान में रखते हुए सोलर दीदी के रूप में नया मानदेय कैडर बनाया जाएगा. इससे स्वयं सहायता समूह की 25 हजार महिलाओं को सोलर दीदी के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा. एक लाख इंडक्शन कुक टॉप कुकिंग सिस्टम वितरित किए जाएंगे. इस योजना का डिजाइन भी महिलाओं को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 20, 2025, 07:55 IST
homebusiness
आम जीवन और रोजगार के लिए काफी कुछ, 20 लाख महिलाएं बनेगी लखपति दीदी