लोगों को अचानक चाकू घोंपने लगा सिरफिरा, एक की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल, जयपुर में मच गई अफरातफरी

रिपोर्टः हीरा लाल सैन
जयपुर. जयपुर के शाहपुरा कस्बे के अजीतगढ़ रोड स्थित सरकारी अस्पताल के सामने एक सिरफिरे युवक ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से गंभीर हालत होने पर 3 लोगों को रेफर किया गया. हमले में गंभीर रूप से घायल एक की मौत हो गई.
घटना से नाराज ग्रामीणों ने सिरफिरे युवक की जमकर पिटाई कर दी और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ कर दी. गुस्साए ग्रामीणों ने चिकित्सकों और पुलिस के साथ भी मारपीट कर दी. मारपीट में 2 चिकित्सक व 1 पुलिसकर्मी के चोट आई है. मामला बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस मौके पर तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ेंः सीतापुर में एक ही परिवार के 6 की मौत, युवक ने मां-पत्नी और 3 मासूम बच्चों को मारी गोली, फिर खुद…
जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज सैनी शाहपुरा के उपला बाढ़ का रहने वाला है.वह नशे का आदी है. मनोज को पुलिस ने एक दिन पहले ही शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को जमानत पर रिहा होने के बाद मनोज चाकू लेकर सरकारी अस्पताल के बाहर पहुंच गया. इस दौरान उसने यहां से गुजर रहे लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी को जो भी मिला उसी पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में सुनील, मूनान, शाहरुख, नजमू व मोहन घायल हो गए. आरोपी हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने जैसे-तैसे सिरफिरे युवक को काबू में किया. इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी. आरोपी युवक व हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया.
इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान 2 चिकित्सक व 1 सहायक उप निरीक्षक चोटिल हो गए. सूचना पर शाहपुरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया. गुस्साए ग्रामीणों ने अजीतगढ़ रोड को जाम करने का भी प्रयास किया. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर स्थिति पर काबू पाया. माहौल गर्माता देख मनोहरपुर, अमरसर पुलिस थाने की टीम भी मौके पर पहुंची. हमले में घायल मोहन लाल की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan news live, Rajasthan News Update
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 09:25 IST