बड़ा हादसा टला, स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में लगी आग, टैंक में भरा था ज्वलनशील पदार्थ
पाली. आज पाली स्टेशन पर बड़ा हादसा होते होते बचा. यहां खड़ी एक मालगाड़ी के टैंकर में आग लग गयी. टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ भरा था. लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया इसलिए किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
ज्वलनशील पदार्थ से भरी मालगाड़ी के एक वैगन के ढक्कन में अचानक आग लगने से रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गयी. पाली जिले के मारवाड जंक्शन रेलवे प्लेटफॉर्म पर यह घटना घटी. पास में खड़ी पैंसेजर ट्रेन के एक यात्री की नजर इस पर पड़ी और उसने फौरन शोर मचा दिया. स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गयी और समय पर आग कंट्रोल में कर ली गयी.
आग देखकर यात्री चिल्लायाआग की खबर मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी फायर एस्टिंगुशर लेकर दौड़े और समय रहते आग पर काबू पा लिया. वरना बड़ा हादसा हो जाता. मालगाड़ी के वैगन में ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था. यात्रियों को परेशान होता देख रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म पर खड़ी रानीखेत और एक अन्य यात्री गाड़ी को फौरन रवाना किया ताकि यात्रियों को किसी प्रकार का कोई खतरा नही रहे.
सीटीआई औऱ टैक्सी ड्राइवर ने बुझायी आगमारवाड जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रूकी ये मालगाड़ी अहमदाबाद से अजमेर जा रही थी. मालगाड़ी के सभी वैगन में ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था. इस घटना के बाद पास खड़ी ट्रेन में यात्रियों को डरा सहमा देख रेलवे प्रशासन की तरफ से सीटीआई समदर सिंह राठौड़ हमसफर एक्सप्रेस में चढ़े और यात्रियों को समझाया कि आपकी गाड़ी को रवाना किया जा रहा है. हमसफर एक्सप्रेस के रवाना होते ही समदर सिंह ने तुरंत अग्निशमन यंत्र से आग बुझायी. वहां मौजूद टैक्सी ड्राइवर इब्राहिम ने भी उनकी मदद की.
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 20:38 IST