A moving car on the four lane became a ball of fire burnt down within a few minutes watch video
सिरोही:- जिले के पिंडवाड़ा-पालनपुर नेशनल हाइवे पर एक चलती कार देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई. चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए कार से धुआं निकलता देख कार रोककर बाहर निकल गया, अन्यथा जनहानि हो सकती थी. कार चालक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिस पर नगरपालिका और गेल इंडिया के दमकल वाहन के साथ टीम मौके पर पहुंची और कार में लगी भीषण आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार जलकर स्वाहा हो चुकी थी.
पुलिस के मुताबिक, गुजरात के मोरबी निवासी टाइल्स व्यापारी अपनी कार में अम्बाजी से उदयपुर जा रहे थे. इसी दौरान फोरलेन पर आबूरोड धर्मकांटा के पास कार से धुआं दिखाई देने पर कार चालक ने कार को तुरंत रोका और कार से बाहर निकल गया. कुछ ही देर में कार से आग की लपटें निकलने लगी. सूचना पर मौके पर पहुंची नगरपालिका और गेल इंडिया की दमकल टीमों ने आग पर काबू पाया.
लेन पर लगा वाहनों का जामकार में आग लगने की इस घटना के बाद पुलिस ने यातायात को पुराना चेकपोस्ट स्थित महाराणा प्रताप चौराहे पर रूकवा दिया, ताकि बीच सड़क में जल रही कार की चपेट में कोई अन्य वाहन ना आए. घटना की वजह से फोरलेन पर कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित हुआ. सर्विसलेन पर ट्रकों की कतार नजर आई.
ये भी पढ़ें:- जंगली पेड़ की ये फली आयुर्वेद का खजाना! मसूड़े-दांतों की समस्या के लिए रामबाण इलाज, एंटीसेप्टिक के भी गुण
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंकापुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगना कारण माना जा रहा है. इन दिनों कार में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. इनमें भी सीएनजी कारों में आग के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. इस घटना में भी जली कार सीएनजी बेस्ड बताई जा रही है. कई मामलों में कार में करवाये जाने वाले मॉडिफिकेशन की वजह से या फिर पैसे बचाने के चक्कर में सस्ते सीएनजी-एलपीजी किट लगाने से भी आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.
Tags: Car fire, Fire incident, Local18, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 16:30 IST