A Murder Mystery ‘Aakhir Palaayan Kab Tak’ Trailer Release | ‘आखिर पलायन कब तक’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, ‘मर्डर मिस्ट्री’ से संबंधित है कहानी

Published: Feb 06, 2024 10:15:14 pm
Aakhir Palaayan Kab Tak Trailer Release: ‘आखिर पलायन कब तक’ का तांडव मचाने वाला 2:16 मिनट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बॉलीवुड में बहुत कम ऐसी फिल्में हैं, जो पलायन पर आधारित है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ‘द केरला स्टोरी’ उन चुनिंदा फिल्मों में से एक हैं। लोगों ने ट्रेलर को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी है? मूवी कब देखने को मिलेगी, चलिए आपको बताते हैं।
Aakhir Palaayan Kab Tak Trailer Release
Aakhir Palaayan Kab Tak Trailer Release: बॉलीवुड में बहुत कम ऐसी फिल्में हैं, जो पलायन पर आधारित है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ‘द केरला स्टोरी’ उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है। इस तरह के रियलस्टिक मूवी को जब लोगों ने देखा तो खूब सराहना की थी। अब ऐसी ही एक मूवी बहुत जल्द सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। मूवी का नाम “आखिर पलायन कब तक” है। जिसका ट्रेलर आज सोमवार को ‘जी म्यूजिक कंपनी’ ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। जिसके बाद यूट्यूब पर देखने वालों का तांता लग गया हो। लोगों ने ट्रेलर को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी है? मूवी कब देखने को मिलेगी, चलिए आपको बताते हैं।