A museum will be built in the Legislative Assembly | विधान सभा में बनेगा संग्रहालय, गौरवशाली इतिहास की जानकारी का रोचक संग्रहण होगा
– यह म्यूजियम डिजिटल होगा ।
– हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी मिलेगी।
जयपुर
Updated: February 04, 2022 07:50:28 pm
विधान सभा में संग्रहालय बनेगा, गौरवशाली इतिहास की जानकारी का रोचक संग्रहण होगा
जयपुर। राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा है कि विधानसभा में बनने वाले संग्रहालय में राजस्थान के एतिहासिक विकास की तस्वीर दिखाई देगी । संग्रहालय में राजस्थान के गौरवशाली इतिहास की जानकारी रोचक तरीके से प्रदर्शित की जाएगी । यह म्यूजियम डिजिटल होगी । हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी मिलेगी।
विधान सभा में संग्रहालय बनेगा, गौरवशाली इतिहास की जानकारी का रोचक संग्रहण होगा
विधान सभा अध्यक्ष जोशी ने शुक्रवार को यहां विधान सभा में हाईटेक डिजिटल म्यूजियम निर्माण की प्रगति,प्रकियागत विषय की समीक्षा और अन्य विषयों के संबंध में गठित हाई पॉवर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की ।
जोशी ने कहा कि इस म्यूजियम में राज्य के 70 साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा होगा । सदन की व्यवस्थाएं भी दिखाई देंगी । म्यूजियम में जानकारियां ग्राफ्रिक्स,स्कैल्पचर सहित ऑडियों विडियों माध्यम में होगी । राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों का विकास और आधारभूत संरचना के साथ गौरवगाथा को रोचक तरीके से म्यूजियम में दिखाया जाएगा । इसमें राजस्थान के लोग आन्दोलन,विधान मण्डल का विकास,राजस्थान के निर्वाचन क्षेत्र सहित राजस्थान की स्थापत्य, सांस्कृतिक धरोहर का प्रस्तुतीकरण होगा।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहा काम राजस्थान विधानसभा में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से अत्याधुनिक डिजिटल म्यूजियम बनाने का कार्य किया जा रहा है। अभी इसके लिए डिजाइन, मैनेज और ऑपरेट के लिए लगभग 14.23 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला जा चुका है। यह म्यूजियम पूरी तरह से टेक्नोलॉजी बेस्ड होगा। इसमें मल्टीमीडिया, 3डी, 2डी, एनिमेशन, एंडवास ग्राफिक, 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग, स्कल्प्चर्स, म्यूरल्स, डिजिटल इंटरेक्टिव इंटरफेस के जरिए राजस्थान के कई रूप देखने को मिलेंगे। साथ ही मिनी थियेटर भी तैयार होगा। इसमें हस्तियों की स्टोरी ऑडियो-विजुअल के जरिए समझी जा सकेगी। एसेंबली में लॉअर ग्राउंड और ग्राउंड फ्लोर पर कार्य होगा। ग्राउंड फ्लोर पर एनिमेटेड डायरॉमा, 3D प्रोजेक्शन मैपिंग ऑन डायरॉमा, इंटरेक्टिव कियोस्क, म्यूरल्स, पेंटिंग दिखने को मिलेगा।
अगली खबर